हम में से कई लोग अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं। हालांकि, कई बार पैसों के अभाव होने पर लोग घर या फ्लैट खरीदने के लिए होम लोन का सहारा लेते हैं। हालांकि, होम लोन अपने साथ एक लंबी आर्थिक जिम्मेदारी भी लेकर आता है। आज के समय में महंगाई और बढ़ती EMI के कारण कई लोगों को होम लोन का बोझ काफी परेशान करता है। वहीं अगर आप कुछ स्मार्ट तरीकों को अपना लें तो होम लोन के बोझ को कम समय में खत्म कर सकते हैं।
Home Loan: EMI का बोझ बन गया है सिरदर्द, अपनाएं ये तरीके और जल्दी पाएं कर्ज से छुटकारा
आप कुछ स्मार्ट और आसान तरीकों को अपनाकर अपने होम लोन की ईएमआई से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
होम लोन को जल्दी चुकाने का सबसे प्रभावी तरीका है EMI को बढ़ाना। अगर आपकी आमदनी में समय के साथ बढ़ोतरी हुई है, तो आप EMI की रकम बढ़ा सकते हैं। इससे लोन की अवधि कम हो जाएगी। इससे कुल ब्याज राशि में भी बड़ी कटौती देखने को मिलती है, जिसके चलते आपकी बड़ी बचत होती है।
सर्दियों के सीजन में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने से पहले जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा
होम लोन को जल्दी चुकाने का दूसरा अहम उपाय है साल में एक या दो बार आंशिक भुगतान यानी प्री-पेमेंट करना। बोनस, टैक्स रिफंड या अतिरिक्त आय मिलने पर उसका इस्तेमाल होम लोन को चुकाने में कर सकते हैं। इससे मूलधन घटता है, जिससे लोन की अवधि भी अपने आप कम हो जाती है।
Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना में करने जा रहे हैं, तो जान लें किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
आपको वित्तीय अनुशासन बनाए रखना भी बेहद जरूरी है। गैर-जरूरी खर्चों को सीमित करें और बचत की आदत डालें। बचत करके आप जो अतिरिक्त रकम इकट्ठी कर रहे हैं उससे आप लोन की प्रीपेमेंट कर सकते हैं। इससे आपके लोन की अवधि जल्दी कम होगी।
Indian Railways: रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में किया बड़ा बदलाव, बिना आधार लिंक 8AM-4PM नहीं होगा टिकट बुक
अगर आपके ऊपर होम लोन है तो आपको इन बातों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इससे आप कम समय में अपने होम लोन को अदा करके उससे मुक्ति पा सकेंगे।
Business Ideas: इस बिजनेस से लोग कर रहे लाखों रुपये की कमाई, ऐसे शुरू करके आप भी बन सकते हैं कम समय में अमीर