सब्सक्राइब करें

Smartphone Tips: स्मार्टफोन को क्लीन करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना उसमें आ सकती हैं बड़ी दिक्कतें

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Wed, 31 Dec 2025 03:19 PM IST
सार

स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। वहीं एक निश्चित समय अंतराल पर इसकी सफाई करनी चाहिए। हालांकि, सफाई के दौरान की गई छोटी-सी लापरवाही आपके फोन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है।

विज्ञापन
Smartphone Cleaning Tips: Mistakes ऊo Avoid While Cleaning Your Phone
Smartphone Cleaning Tips - फोटो : FREEPIK

आज के समय स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। कॉलिंग, ऑनलाइन पेमेंट, सोशल मीडिया, ऑफिस से लेकर एंटरटेनमेंट लगभग हर जरूरी कार्यों के लिए हम स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय उसकी सफाई करनी भी जरूरी है। गंदा फोन न केवल बैक्टीरिया का घर बनता है, बल्कि इससे भविष्य में कई तरह की दिक्कतें स्मार्टफोन में आ सकती हैं।



कई बार देखने को मिलता है कि कुछ लोग फोन को साफ करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे फोन को भारी नुकसान पहुंचता है। स्क्रीन पर दाग-धब्बे हटाने के लिए कई बार हम केमिकल वाले लिक्विड, पानी या गलत कपड़े का इस्तेमाल कर देते हैं। इससे स्क्रीन कोटिंग खराब हो सकती है, स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट में नमी भी जा सकती है। 

Trending Videos
Smartphone Cleaning Tips: Mistakes ऊo Avoid While Cleaning Your Phone
Smartphone Cleaning Tips - फोटो : FREEPIK

स्मार्टफोन की सफाई करते समय आपको कभी भी पानी का सीधे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कई बार लोग नल के नीचे फोन धो लेते हैं या गीले कपड़े से पोछते हैं। अगर आप ये गलतियां करते हैं तो इससे पानी चार्जिंग पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर में जा सकता है। इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Smartphone Cleaning Tips: Mistakes ऊo Avoid While Cleaning Your Phone
Smartphone Cleaning Tips - फोटो : FREEPIK

आपका फोन भले ही वाटर रेसिस्टेंट है, फिर भी आपको बार-बार पानी के संपर्क में फोन को नहीं लाना चाहिए। दूसरी आम गलती है केमिकल की मदद से फोन को क्लीन करना। इन कैमिकल क्लीनर से स्मार्टफोन की स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा इससे टच का रिस्पॉन्स भी कमजोर हो सकता है। 

Smartphone Cleaning Tips: Mistakes ऊo Avoid While Cleaning Your Phone
Smartphone Cleaning Tips - फोटो : FREEPIK

आपको स्मार्टफोन को साफ करने के लिए टिश्यू पेपर, रफ कपड़ा या पुराने तौलिए का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे स्क्रीन पर माइक्रो स्क्रैच पड़ सकते हैं। स्मार्टफोन की सफाई के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। यह माइक्रोफाइबर स्क्रीन को अच्छे से साफ करता है। 

विज्ञापन
Smartphone Cleaning Tips: Mistakes ऊo Avoid While Cleaning Your Phone
Smartphone Cleaning Tips - फोटो : FREEPIK

आपको स्मार्टफोन को ऑन रखकर सफाई नहीं करनी चाहिए। स्मार्टफोन को साफ करने से पहले उसके स्विच को ऑफ कर दें, चार्जिंग केबल निकाल दें और कवर हटा दें। सही तरीके से स्मार्टफोन की सफाई करने पर न केवल वह सुरक्षित रहेगा बल्कि उसकी लाइफ भी बढ़ेगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed