Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
Uttar pradesh mukhyamantri yuva udyami vikas abhiyan yojana benefits and eligibility
{"_id":"6954dbda12704d448d0215ec","slug":"uttar-pradesh-mukhyamantri-yuva-udyami-vikas-abhiyan-yojana-benefits-and-eligibility-2025-12-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Govt Scheme: 8वीं पास लोगों को सरकार दे रही ब्याजमुक्त 5 लाख रुपये का लोन, जानिए क्या है स्कीम","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Govt Scheme: 8वीं पास लोगों को सरकार दे रही ब्याजमुक्त 5 लाख रुपये का लोन, जानिए क्या है स्कीम
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:07 PM IST
सार
आज हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार की एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है।
विज्ञापन
1 of 5
rupees रुपये money
- फोटो : Adobe Stock
Link Copied
देश में कई लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। हालांकि, पैसों के अभाव के चलते वे कई बार अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते हैं। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार देश में कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। आज हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार की एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस स्कीम के अंतर्गत सरकार 5 लाख रुपये का लोन प्रदान कर रही है वह भी बिना किसी ब्याज दर पर। इस लोन का लाभ लेने के लिए आपका 8वीं पास और उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना का संचालन कर रही है।
Trending Videos
2 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
उत्तर प्रदेश सरकार हर साल राज्य के करीब 1 लाख युवाओं को व्यवसायी बनाना चाहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है।
उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के अंतर्गत अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने वाले युवाओं को 5 लाख रुपये का लोन प्रदान कर रही है। खास बात यह है कि इस लोन पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा। यह लोन युवाओं को 0 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट पर मिल रहा है।
अगर आप उत्तर प्रदेश सरकार की इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में पता होना चाहिए। इस स्कीम का लाभ केवल 21 से लेकर 40 साल तक की उम्र के युवा उठा सकते हैं। इसके अलावा उसकी न्यूनतम शिक्षा योग्यता 8वीं पास होनी जरूरी है।
इन सब के अलावा युवक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त स्किल ट्रेनिंग या कौशल प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है। लोन मिलने के बाद व्यक्ति को 4 साल के भीतर कर्ज के पैसे वापिस करने होंगे। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपका उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना जरूरी है। इन सब के अलावा लोन का लाभ लेने के लिए युवक का सिबिल स्कोर भी अच्छा होना जरूरी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।