सब्सक्राइब करें

Stock Market: शेयर बाजार के इस उतार-चढ़ाव के दौर में समझदारी से करें निवेश, जानें क्या है विशेषज्ञों की सलाह

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Thu, 09 Jun 2022 03:09 PM IST
विज्ञापन
Stock Market Investment Tips: What to Do When the Stock Market Goes Down
Stock Market Investment Tips - फोटो : Pixabay

Stock Market Investment Tips: इन दिनों शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। शेयर बाजार में आ रहे इस उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी के बाद से शेयर बाजार में एक बड़ी उछाल देखने को मिली थी। वहीं कोरोना महामारी के थमने और रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी है। इसके अलावा विशेषज्ञों के मुताबिक मई महीने में अचानक रिजर्व बैंक द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट के कारण भी स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। स्टॉक मार्केट में आई गिरावट के कारण उन निवेशकों को काफी घाटा हुआ है, जिन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निवेश किया था। विशेषज्ञों का कहना है कि आगे आने वाले वक्तों में भी बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। उनके मुताबिक अगर निवेशक इस दौरान समझदारी के साथ निवेश करते हैं। इस स्थिति में उन्हें गिरावट में भी फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में -

Trending Videos
Stock Market Investment Tips: What to Do When the Stock Market Goes Down
Stock Market Investment tips - फोटो : Istock

विशेषज्ञों के मुताबिक बाजार के इस उतार-चढ़ाव के दौर में छोटी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बाद अब थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिला है। ऐसे में इनकी कीमत गिरने से ये एक अच्छा मौका हो सकता है निवेश करने के लिए। आप इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियों में जोड़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Stock Market Investment Tips: What to Do When the Stock Market Goes Down
Stock Market Investment tips - फोटो : Pixabay

अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सोच रहे हैं। ऐसी स्थिति में आपको उन कंपनियों में निवेश करना चाहिए, जो बाहरी झटकों को झेल सकती हैं। इसके अलावा आपको उन कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं, जिनका बिजनेस मॉडल मजबूत है।

Stock Market Investment Tips: What to Do When the Stock Market Goes Down
Stock Market Investment tips - फोटो : Pixabay

विशेषज्ञों के मुताबिक बाजार में आ रहे उतार चढ़ाव के दौरान आपको घबराकर अपने पोर्टफोलियो में से शेयरों को जल्दी से नहीं बेचना चाहिए। अगर आपने किसी ऐसी कंपनी में निवेश किया है, जिसका फंडामेंटल और बिजनेस मॉडल मजबूत है। इस स्थिति में बाजार में आ रहे उतार-चढ़ाव से घबराकर उसे बेचना नहीं चाहिए। ऐसा करने पर आपको घाटे का सामना करना पड़ सकता है। आपको लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए।

विज्ञापन
Stock Market Investment Tips: What to Do When the Stock Market Goes Down
Stock Market Investment tips - फोटो : Pixabay

डिस्कलेमर: स्टॉक मार्केट में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन आता है। किसी भी कंपनी का स्टॉक बाजार में कैसा प्रदर्शन करेगा ये पूरी तरह बाजार का व्यवहार ही तय करता है। विशेषज्ञ केवल उसके प्रदर्शन पर संभावना ही व्यक्त कर सकते हैं। किसी भी स्टॉक में निवेश करते समय फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें। वरना आपको एक बड़े वित्तीय घाटे का सामना करना पड़ सकता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed