Stock Market Investment Tips: इन दिनों शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। शेयर बाजार में आ रहे इस उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी के बाद से शेयर बाजार में एक बड़ी उछाल देखने को मिली थी। वहीं कोरोना महामारी के थमने और रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी है। इसके अलावा विशेषज्ञों के मुताबिक मई महीने में अचानक रिजर्व बैंक द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट के कारण भी स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। स्टॉक मार्केट में आई गिरावट के कारण उन निवेशकों को काफी घाटा हुआ है, जिन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निवेश किया था। विशेषज्ञों का कहना है कि आगे आने वाले वक्तों में भी बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। उनके मुताबिक अगर निवेशक इस दौरान समझदारी के साथ निवेश करते हैं। इस स्थिति में उन्हें गिरावट में भी फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में -
Stock Market: शेयर बाजार के इस उतार-चढ़ाव के दौर में समझदारी से करें निवेश, जानें क्या है विशेषज्ञों की सलाह
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 09 Jun 2022 03:09 PM IST
विज्ञापन