Tips For Mutual Fund Investment: जहां एक तरफ लोग अपनी आज की जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्चा करते हैं, तो वहीं अपने आने वाले कल के लिए लोग बचत भी करते हैं। बस इसके तरीके अलग-अलग हो सकते हैं। कोई अपने बैंक खाते में पैसे जमा करता है, तो कोई किसी तरह की योजना में निवेश करता है आदि। वहीं, आजकल लोग म्यूचुअल फंड में भी निवेश करते हैं। इसमें रिटर्न अच्छा मिल सकता है, लेकिन हम ये नहीं भूल सकते कि इसे एक वित्तीय जोखिम का निवेश माना जाता है। इसलिए जरूरी है कि अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं, तो कुछ बातों को पहले ही जान लें या कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। वरना आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...
बात काम की: म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश, पर ध्यान रखें भूलकर भी न हो जाएं ये गलतियां
म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय कभी न करें ये गलतियां:-
नंबर 1
- आमतौर पर देखा जाता है कि लोग उस वक्त म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, जब मार्केट में तेजी होती है। पर यकीनन ऐसा करना गलत भी हो सकता है, क्योंकि आप जिस तेजी को देखकर निवेश कर रहे हैं वो आगे चलकर सुस्त भी पड़ सकती है। इसलिए आपको सोच समझकर ही इसमें निवेश करना चाहिए।
नंबर 2
- आजकल देखा जा रहा है कि लोग म्यूचुअल फंड के मामले में मिड और स्मॉल कैप निवेश पर ज्यादा जोर देते हैं। पर आपके लिए ये जानना जरूरी है कि इससे जोखिम का खतरा बढ़ जाता है। मिड और स्मॉल कैप में आपको रिटर्न अच्छा मिल सकता है, लेकिन मार्केट के उतार-चढ़ाव से ज्यादा प्रभावित भी होते हैं। ऐसे में मल्टी कैप और लार्ज कैप फंड में निवेश करना बेहतर विकल्प हो सकता है।
नंबर 3
- आपको एक बात जान लेनी चाहिए कि म्यूचुअल फंड में अगर आप निवेश कर रहे हैं, तो आपको धैर्य बनाकर रखना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको लंबे समय बाद बेहतर रिटर्न मिल सकता है। आप अगर जल्दी में रिटर्न चाहते हैं, तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं।
नंबर 4
- कई बार बाजार में उतार-चढ़ाव आता है, जिसे देखकर कई लोग अपनी एसआईपी को रोक देते हैं और असल में देखा जाए तो ऐसा करना गलत माना जाता है। मार्केट अगर गिरता है, तो उठता भी है और ऐसे में आप मिले वाले लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए यहां पर सोच समझकर ही निवेश करें।
..........................................
अस्वीकरण: इस लेख में सिर्फ सामान्य जानकारी दी गई है। अमर उजाला या लेखक किसी भी तरह का दावा या इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर या विशेषज्ञ की राय ले सकते हैं।