आज के समय में हम तकनीकी रूप से काफी आगे बढ़ चुके हैं। बात अगर मोबाइल फोन की करें, तो आजकल बच्चे-बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन आपको नजर आ जाएगा। मोबाइल के आ जाने से लोगों को काफी सुविधा मिली है। नंबर डायल कर आप देश ही नहीं विदेश में बैठे किसी भी शख्स से बात कर सकते हैं। वहीं, वीडियो कॉल भी एक माध्यम है, अपनों से जुड़ने का। यही नहीं, आजकल तो लोग स्मार्टफोन में कई तरह की एप का भी इस्तेमाल करते हैं। कोई शॉपिंग एप, तो कोई बैंकिंग एप और कई लोग कई तरह के गेमिंग एप भी मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई एप या कई तरह के वायरस होते हैं, जो आपकी बैंकिंग जानकारी चुराकर आपको चपत लगा सकते हैं? शायद नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं एक ऐसे ही वायरस के बारे में और इस इससे बचने के तरीकों के बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"622746a7fd003725db387fe0","slug":"this-dangerous-virus-can-steal-banking-information-from-your-mobile-follow-these-tips-to-avoid-it","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Virus Alert: क्या आपके मोबाइल में भी है ये खतरनाक वायरस? चुरा सकता है बैंकिंग जानकारी, जानें बचने के तरीके","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Virus Alert: क्या आपके मोबाइल में भी है ये खतरनाक वायरस? चुरा सकता है बैंकिंग जानकारी, जानें बचने के तरीके
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 08 Mar 2022 05:40 PM IST
विज्ञापन
ये खतरनाक वायरस मोबाइल से चुरा सकता है बैंकिंग जानकारी
- फोटो : istock
Trending Videos
ये खतरनाक वायरस मोबाइल से चुरा सकता है बैंकिंग जानकारी
- फोटो : istock
- दरअसल, खोजकर्ताओं ने हाल ही में एक अलर्ट जारी किया है। उन्होंने खुलासा किया है कि एक खतरनाक एंड्रॉयड बैंकिंग मैलवेयर को हजारों बार लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इसे साल 2021 में लोगों के मोबाइल से टेक्स्ट एसएमएस को चोरी करने के लिए डिजाइन किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खतरनाक वायरस मोबाइल से चुरा सकता है बैंकिंग जानकारी
- फोटो : istock
क्यों है खतरनाक?
- ये खतरनाक वायरस लोगों के मोबाइल फोन में प्लेस्टोर के जरिए जगह बनाकर बैंकिंग जानकारी चुरा लेता है। ये एंड्रॉयड बैंकिंग मैलवेयर लोगों के क्रेडिंशियल और एसएमस का डाटा चुराता है। 400 से ज्यादा ऐसी एप्स देखी गई हैं, जिनमें बैंक, वॉलेट, एक्सचेंज और डिजिटल इंश्योरेंस जैसी एप शामिल हैं।
ये खतरनाक वायरस मोबाइल से चुरा सकता है बैंकिंग जानकारी
- फोटो : istock
इन बातों का ध्यान रखें:-
थर्ड पार्टी एप से बचें
- किसी भी तरह की थर्ड पार्टी एप को मोबाइल में इंस्टॉल न करें। कई लोग कई तरह के वॉलेट या थर्ड पार्टी एप को बैंकिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचें और आधिरकारिक एप को ही डाउनलोड करें।
विज्ञापन
ये खतरनाक वायरस मोबाइल से चुरा सकता है बैंकिंग जानकारी
- फोटो : istock
अपडेट करते रहें
- कई लोग जब कोई एप डाउनलोड करते हैं, तो फिर उसे अपडेट नहीं करते हैं। लेकिन आपको समय-समय पर एप को अपडेट करते रहना चाहिए। कई बार एप में कोई बग या वायरस आ जाता है, ऐसा करने से कंपनी इसे दूर करने की कोशिश करती है।