Washing Machine Tips In Hindi: दाग किसी के भी कपड़े में कभी भी लग सकता है। फिर चाहे वो बड़े लोग हों या फिर बच्चे, हर किसी के कपड़े में कभी न कभी दाग तो लग ही जाते हैं। हालांकि, बच्चों के कपड़ों बाकियों से ज्यादा गंदे होते हैं। ऐसे में कपड़े धोने में अधिक मेहनत लगती है क्यों दाग जो निकालना होता है। हालांकि, आजकल लोगों के घरों में वॉशिंग मशीन होना आम बाता है जिससे बेहद कम मेहनत में कपड़े धुल जाते हैं।
{"_id":"68998b389f4cac7c5a0ca65e","slug":"washing-machine-hack-use-these-kitchen-ingredients-to-remove-stains-instantly-2025-08-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hacks: कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में डाल दें किचन में रखी ये एक चीज, दाग से मिलेगा छुटकारा और भी हैं फायदे","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Hacks: कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में डाल दें किचन में रखी ये एक चीज, दाग से मिलेगा छुटकारा और भी हैं फायदे
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 11 Aug 2025 11:50 AM IST
सार
Washing Machine Tips: कपड़ों में दाग लगने की वजह से इन्हें धोने में बेहद दिक्कत होती है, लेकिन अगर आप चाहें तो यहां बताए गए एक तरीके की मदद से दागों से छुटकारा पा सकते हैं।
विज्ञापन
कपड़ों से दाग निकालने के टिप्स क्या हैं?
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
कपड़ों से दाग निकालने के टिप्स क्या हैं?
- फोटो : Adobe Stock
ये चीज आ सकती है काम
- आप शायद नहीं जानते होंगे, लेकिन किचन में रखी एक चीज आपके कपड़ों से दाग निकालने और इनकी क्वालिटी को पहले जैसा बनाए रखने में आपकी मदद कर सकती है। वो चीज कोई और नहीं बल्कि, आपके किचन में मौजूद एल्यूमीनियम फॉइल हो सकता है। इसे वॉशिंग मशीन में डालने से कपड़ों में स्टैटिक चार्ज नहीं बनता और इसी से कपड़े मुलायम बन रहते हैं और उनकी चमक भी पहले जैसी बने रहने में मदद मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कपड़ों से दाग निकालने के टिप्स क्या हैं?
- फोटो : Adobe Stock
इस्तेमाल करने का तरीका जान लें:-
स्टेप 1
- अगर आप भी इस तरीके को अपनाना चाहते हैं तो सबसे पहे एल्युमिनियम फॉयल लें
- फिर इस फॉयल को हाथों से मसल लें और एक गेंद का आकार बना लें
- बस ध्यान रखें कि ये गेंद आकार में बहुत बड़ी न हो और इतनी छोटी भी न हो कि ये कपड़ों के बीच में कहीं फंस जाएं
कपड़ों से दाग निकालने के टिप्स क्या हैं?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 2
- इसके बाद आपको इस तैयार की गई एल्युमिनियम फॉयल की गेंद को कपड़ों के साथ वॉशिंग मशीन में डालना है
- फिर मशीन को रोज की तरह ही चलाएं एकदम नॉर्मल
- इससे आपको मदद मिल सकती है और आपके कपड़े साफ हो सकते हैं
विज्ञापन
कपड़ों से दाग निकालने के टिप्स क्या हैं?
- फोटो : Adobe Stock
फायदे और ध्यान रखने वाली बात जान लें
- आपने एल्युमिनियम फॉयल की जो गेंद तैयार की है उसे बार-बार इस्तेमाल न करें यानी एक ही बॉल को कई बार इस्तेमाल न करें। कुछ बार इस्तेमाल करके फिर नई गेंद बना लें और उसका इस्तेमाल करें
- बात इससे मिलने वाले फायदों की करें तो आपको स्टैटिक चार्ज से निजात मिल सकती है, कपड़ों के सॉफ्ट रहने में मदद मिल सकती है, कपड़ों की चमक बरकरार रहेगी और सफाई भी बेहतर होने में मदद मिल सकती है