Mera Yuva Bharat: युवाओं को आगे बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में आज 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि के अवसर पर सरकार मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है। कुछ दिनों पहले मन की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने की बात कही थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का जिक्र किया था कि भारत विभिन्न राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएगा। उनके मुताबिक मेरा भारत संगठन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने और विकसित भारत में युवा शक्ति को एकजुट करने का प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से MYBHARAT.GOV.IN से जुड़ने के लिए कहा है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
खबर काम की: क्या है मेरा युवा भारत योजना और किन्हें मिलेगा लाभ, आसान शब्दों में यहां जानें सबकुछ
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:07 PM IST
विज्ञापन