Digital Arrest Scam Alert: आज के समय जालसाज लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों को अपनाते हैं। कभी किसी कॉल के जरिए तो कभी स्पैम ईमेल के जरिए और कभी तो लोगों के मोबाइल में वायरस भेजकर भी उन्हें ठगने का काम किया जाता है। ऐसे में लोग भी जालसाजों की बातों में आकर उन्हें अपनी गोपनीय जानकारी दे देते हैं और साथ ही ऐसे में लोग अपनी मेहनत की कमाई भी गंवा देते हैं। इसलिए जरूरी हो जाता है कि इन ठगों से सावधान रहा जाए और जागरूक रहा जाए ताकि, आप किसी की भी बातों में न फंसे और ठगी से बच पाए।
{"_id":"67b57b6ba9e7eb8bc00da50a","slug":"what-to-do-in-digital-arrest-call-cyber-crime-helpline-number-to-get-money-back-2025-02-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Digital Arrest: अगर कभी हो जाएं डिजिटल अरेस्ट तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, पैसे मिल सकते हैं वापस","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Digital Arrest: अगर कभी हो जाएं डिजिटल अरेस्ट तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, पैसे मिल सकते हैं वापस
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 19 Feb 2025 12:10 PM IST
सार
Digital Arrest Helpline Number: अगर आप या आपका कोई अपना डिजिटली अरेस्ट हो जाए तो ऐसी स्थिति में आपको घबराना नहीं है बल्कि, आप एक नंबर पर कॉल करके अपने गवाए हुए पैसों को वापस पा सकते हैं।
विज्ञापन
क्या डिजिटल अरेस्ट होने पर पैसे वापस मिल जाते हैं?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
क्या डिजिटल अरेस्ट होने पर पैसे वापस मिल जाते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
पहले समझिए होता क्या है डिजिटल अरेस्ट
- दरअसल, ये समझना ज्यादा जरूरी है कि ये डिजिटल अरेस्ट होता क्या है। इसमें साइबर ठग आपके पास वीडियो कॉल करते हैं और आप देखेंगे तो इस कॉल पर पुलिस की वर्दी पहना हुआ शख्स आपको बताता है कि आपके आधार कार्ड से फ्रॉड हुआ है या कोई और कारण भी दे सकता है। इसके बाद आपको धमकाने का सिलसिला शुरू होता है और आपको पूरी तरह डराया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या डिजिटल अरेस्ट होने पर पैसे वापस मिल जाते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
- आपको कोई ऐसा गंभीर मुकदमा आपके खिलाफ बताया जाता है जिसे सुनकर आप पूरी तरह डर जाते हैं। इसके बाद आपके मामले को आगे बढ़ाते हुए सीनियर अधिकारी को ट्रांसफर करने जैसी बातें चलती हैं, जो सब फेक होती हैं। यहां तक कि इस वीडियो कॉल पर आपके सामने जज भी हो सकता है जहा पर आपकी डिजिटल पेशी भी हो सकती है। इसके बाद मामले को रफा दफा करने के लिए आपसे मोटी रकम मांगी जाती है और डरा हुआ व्यक्ति भी पैसे दे देता है, लेकिन आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना है क्योंकि जान लें कि ये लोग पूरी तरह से फेक होते हैं।
क्या डिजिटल अरेस्ट होने पर पैसे वापस मिल जाते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
किसी से संपर्क नहीं करने देते
- वीडियो कॉल करते ही ठग आपसे किसी से भी संपर्क करने को मना कर देते हैं। दोस्त, रिश्तेदार और यहां तक कि किसी पुलिस वाले से भी आपको संपर्क करने के लिए मना किया जाता है। इसके बाद आपको कैमरे के सामने ही रहने के लिए कहा जाता है और हो सकता है कि ये ठगी कई दिनों तक भी चले।
विज्ञापन
क्या डिजिटल अरेस्ट होने पर पैसे वापस मिल जाते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
हो जाए ठगी तो इस नंबर पर करें कॉल
- अगर आप भी डिजिटल अरेस्ट में अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं तो आपको सबसे पहले नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करना है। आपको यहां पर ठगी से जुड़ी सारी जानकारी देनी होती है जिसके बाद आपकी शिकायत को रजिस्टर्ड की जाती है। फिर आपको साइबर थाने में भी शिकायत करनी होती है जिसके बाद पुलिस स्कैमर्स के खातों पर रोक लगा देती है और इससे आपको अपनी मेहनत की कमाई वापस भी मिल सकती है।