कार की अच्छी परफॉर्मेंस और इंजन की लंबी उम्र के लिए इंजन ऑयल की भूमिका सबसे अहम होती है। अगर आप अपनी कार में ठीक समय पर इंजन ऑयल नहीं बदलते हैं तो इंजन के अंदर घर्षण बढ़ जाता है। इससे पार्ट्स जल्दी खराब होने लगते हैं और माइलेज पर भी असर पड़ता है। अक्सर कई लोगों का सवाल रहता है कि इंजन ऑयल को आखिर कितने किलोमीटर के बाद बदलना चाहिए।
Car Tips: कार में कब बदलना चाहिए इंजन ऑयल? जानिए क्या है इसका सही समय
कार में इंजन ऑयल बदलवाने की सही समय क्या है? कितने किलोमीटर गाड़ी चलाने के बाद इंजन ऑयल बदलवा लेना चाहिए? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
Petrol car me engine oil kitne km chalta hai
- अगर आपके पास पेट्रोल कार है तो इसमें आमतौर पर 5 हजार से 10 हजार किलोमीटर के बीच इंजन ऑयल बदलने की सलाह दी जाती है।
- शहर में ज्यादा ट्रैफिक, बार-बार स्टार्ट स्टॉप और कई दूसरे कारणों से यह अंतराल और कम हो सकता है।
Diesel car me engine oil kitne km chalta hai
- डीजल कारों में इंजन ऑयल अपेक्षाकृत ज्यादा समय तक चलता है।
- सामान्य परिस्थितियों में डीजल कार का इंजन ऑयल 7 हजार से 10 हजार किलोमीटर तक प्रभावी रह सकता है।
- हालांकि, भारी लोड, लंबी दूरी की यात्रा और खराब सड़कों पर ड्राइविंग करने का असर इस पर पड़ सकता है।
- हालांकि, इसका अंतराल भी कार के मॉडल, इंजन डिजाइन और निर्माता की गाइडलाइन पर निर्भर होता है।
- अगर आपके पास कार है तो आपको इस जानकारी के बारे में पता होना चाहिए।
- आपको एक निश्चित समय अंतराल पर कार की सर्विसिंग कराते रहनी चाहिए।
- इससे उसकी परफॉर्मेंस बेहतर होती है और लाइफ स्पैन भी बढ़ती है।