सब्सक्राइब करें

Ajit Pawar Plane Crash: किस प्लेन में सफर कर रहे थे अजित पवार ? जानें क्यों माना जाता है ये खास

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 28 Jan 2026 02:03 PM IST
सार

Ajit Pawar Travel in Which Aircraft: आज सुबह हुए हादसे के बाद सब ये जानना चाहते हैं कि अजीत पवार आखिर किस प्लेन में सवार थे और उसकी क्या खासियत है ? यहां हम इसी बारे में जानकारी देंगे।

विज्ञापन
Which Aircraft Did Ajit Pawar Travel in Know About Chartered Plane Cost Safety All Details
किस प्लेन में सफर कर रहे थे अजित पवार ? - फोटो : PTI
Ajit Pawar Kaun Se Plane Me Travel Kar Rahe The: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निजी विमान बुधवार सुबह बारामती (पुणे) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद क्रैश स्थल पर आग और मलबा बिखरा हुआ है और आसपास का माहौल अत्यंत अफरातफरी भरा रहा। इस घटना ने पूरे राज्य को स्तब्ध कर दिया है।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विमान बारामती एयरपोर्ट पर दूसरी बार उतरने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ। अभी तक यही हादसे में हुई सबसे बड़ी गलती मानी जा रही है। इस हादसे में दो पायलट, एक फ्लाइट क्रू और अजित पवार के निजी सुरक्षा अधिकारी की भी मौत हो गई।

हादसे के बाद अब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर अजीत पवार कौन से विमान से बारामती जा रहे थे और क्या ये विमान सुरक्षित था ? आइए आपके सभी सवालों के जवाब यहां देते हैं।

 
Trending Videos
Which Aircraft Did Ajit Pawar Travel in Know About Chartered Plane Cost Safety All Details
किस प्लेन में सफर कर रहे थे अजित पवार ? - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
किस प्लेन में सफर कर रहे थे अजित पवार ?
 
  • अजित पवार Learjet 45XR मॉडल के मिड-साइज बिजनेस जेट में सफर कर रहे थे। 
  • ये विमान छोटे ग्रुप के लिए डिजाइन किया गया है।
  • इसका कुल वजन 9,752 किलोग्राम बताया जा रहा है।
  • ये एक मिड बिजनेस क्लास जेट है, जिसे VIP ट्रैवल, कॉरपोरेट फ्लाइंग, चार्टर सर्विस और सरकारी/प्रशासनिक यात्राओं में इस्तेमाल किया जाता है.
     

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Which Aircraft Did Ajit Pawar Travel in Know About Chartered Plane Cost Safety All Details
किस प्लेन में सफर कर रहे थे अजित पवार ? - फोटो : एएनआई
 कौन सी कंपनी ऑनर है ?
 
  • Learjet 45XR बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस का प्रोडक्ट है, और इसका स्वामित्व VSR यानी कि Ventures Private Limited कर रही है।
  • इस मॉडल को को 1998 से 2009 के बीच बनाया गया था।

 
Which Aircraft Did Ajit Pawar Travel in Know About Chartered Plane Cost Safety All Details
किस प्लेन में सफर कर रहे थे अजित पवार ? - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
कितने यात्री इसमें बैठ सकते हैं ?
 
  • Learjet 45XR में अधिकतम आठ यात्री बैठ सकते हैं। 
  • इस प्लेन में काफी आरामदायक केबिन हैं। 
  • इसकी सीटें बिजनेस क्लास जैसी होती हैं, जो बेहद आरामदायक मानी जाती हैं।

 
विज्ञापन
Which Aircraft Did Ajit Pawar Travel in Know About Chartered Plane Cost Safety All Details
किस प्लेन में सफर कर रहे थे अजित पवार ? - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
क्यों माना जाता है इतना खास ?

आखिर में जान लेते हैं कि आखिर ये विमान इतना खास क्यों माना जाता है तो आपको बता दें कि इस चार्टड प्लेन की उड़ान क्षमता करीब 2,000 से 2,235 नॉटिकल मील है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो प्लेन  51,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इसके साथ-साथ इस प्लेन में हाई-टेक एवियोनिक्स और आधुनिक सुरक्षा फीचर्स भी पाए जाते हैं।  इस प्लेन में दो Honeywell TFE731 इंजन, Primus 1000 एवियोनिक्स सिस्टम और APU जैसे मजबूत सिस्टम लगे थे। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed