Aadhaar New App Launched: आधार कार्ड को अगर आज की जरूरत कहा जाए तो शायद इसमें कोई दो राय न हो, क्योंकि लगभग हर एक सरकारी और गैर-सरकारी काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। इसलिए आधार कार्ड होना आज के इस समय में जरूरी हो जाता है। इसी बीच अब सरकार ने आधार के नए एप का फुल वर्जन आज लॉन्च कर दिया है।
{"_id":"6979e24d8b5b94070300e9a0","slug":"new-aadhaar-app-launched-government-launch-full-version-check-top-features-services-available-online-2026-01-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aadhaar New App: आधार के नए एप का फुल वर्जन हुआ लॉन्च, सरकार ने बताया अब कौन-कौन से काम हो जाएंगे घर बैठे","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Aadhaar New App: आधार के नए एप का फुल वर्जन हुआ लॉन्च, सरकार ने बताया अब कौन-कौन से काम हो जाएंगे घर बैठे
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 28 Jan 2026 04:01 PM IST
सार
Aadhaar Card New App Download Process: आधार का नया एप आ चुका है और इसका फुल वर्जन आज यानी 28 जनवरी 2026 को लॉन्च कर दिया गया जिसके बाद आपके कई काम घर बैठे हो जाएंगे और आपको कई कामों के लिए सेंटर जाने की जरूरत नहीं पडे़गी।
विज्ञापन
नए आधार एप से कैसे मोबाइल नंबर बदल सकते हैं?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
नए आधार एप से कैसे मोबाइल नंबर बदल सकते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
इस नए एप में क्या-क्या है?
- आधार के नए एप का फुल वर्जन आज यानी 28 जनवरी 2026 को लॉन्च कर दिया गया है
- अब आपको इस नए एप में कई नई और जरूरी सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी
- नए एप के आने से फिजिकल आधार कार्ड की जरूरत काफी कम हो जाएगी, क्योंकि सबकुछ डिजिटली होने लगेगा
विज्ञापन
विज्ञापन
नए आधार एप से कैसे मोबाइल नंबर बदल सकते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
कौन सी चीजें अब घर बैठे कर सकेंगे मोबाइल एप से अपडेट?
- इस नए एप के फुल वर्जन आने से अब आधार से लिंक मोबाइल घर बैठे बदला जा सकेगा
- अब आप आधार में नया पता भी घर बैठे अपडेट कर सकेंगे
- नाम और ई-मेल आईडी भी अपडेट करने की सुविधा आपको इस नए एप में मिल सकती है
नए आधार एप से कैसे मोबाइल नंबर बदल सकते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
क्या अब नहीं देनी पड़ेगी किसी को आधार की फोटोकॉपी?
- नए एप के जरिए आपका मोबाइल फोन ही आपकी पहचान बन सकेगा
- आपको अब गेस्ट हाउस, होटल या अन्य जगहों पर फिजिकल आधार कार्ड दिखाने या उसकी फोटो कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी
- आपको क्यूआर कोड आधारित पहचान सत्यापन की सुविधा दी जाएगी
विज्ञापन
नए आधार एप से कैसे मोबाइल नंबर बदल सकते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
कैसे करें एप का इस्तेमाल?
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में एप को इंस्टॉल कर लेना है
- फिर आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है
- अब बाकी मांगी गई जानकारियां यहां पर भरें
- इसके बाद आपको यहां पर मोबाइल नंबर बदलने से लेकर एड्रेस बदलने जैसे बाकी ऑप्शन दिखने लगेंगे
- आपको जो चीज अपडेट करनी है, वो आप यहीं से कर सकेंगे