{"_id":"6979b1769eaee5fdd2060761","slug":"what-is-black-box-kya-hota-hai-plane-crash-reason-ajit-pawar-death-news-in-hindi-2026-01-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"What is Black Box: नाम ब्लैक बॉक्स लेकिन रंग नारंगी... ये डिब्बा खोलेगा प्लेन क्रैश के राज, जानें कैसे ?","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
What is Black Box: नाम ब्लैक बॉक्स लेकिन रंग नारंगी... ये डिब्बा खोलेगा प्लेन क्रैश के राज, जानें कैसे ?
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:08 PM IST
सार
Black Box Kya Hota Hai: ब्लैक बॉक्स विमान की सुरक्षा का सबसे अहम उपकरण माना जाता है, जो आज हुए विमान हादसे की वजह का खुलासा करेगा। यहां हम आपको बताएंगे कि ये कैसे काम करता है।
विज्ञापन
क्या होता है ब्लैक बॉक्स ?
- फोटो : अमर उजाला
Ajit Pawar Ke Plane Crash Ka Reason Kya Hai : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निजी विमान बुधवार सुबह बारामती (पुणे) के पास लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उनके साथ-साथ प्लेन में बैठे सभी लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ये दर्दनाक घटना उस समय हुई जब विमान बारामती हवाई पट्टी पर आपात स्थिति में उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान विमान ने अचानक नियंत्रण खो दिया और ये हादसा हुआ। क्रैश स्थल से आग, धुआं और मलबा बिखरा हुआ दिख रहा है, जिससे हादसे की भयावहता और स्पष्ट होती है।
Trending Videos
क्या होता है ब्लैक बॉक्स ?
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
क्या होता है ब्लैक बॉक्स ?
ब्लैक बॉक्स विमान की सुरक्षा का सबसे अहम उपकरण माना जाता है। ये वास्तव में दो अलग-अलग रिकॉर्डिंग सिस्टम का संयोजन होता है:
1. सीवीआर (Cockpit Voice Recorder)
- यह पायलटों और क्रू मेंबर्स की बातचीत रिकॉर्ड करता है।
- लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान हुई चर्चाएं, पायलट के निर्णय, चेतावनियां और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के साथ संवाद इसमें सुरक्षित रहता है।
- इससे यह पता चलता है कि क्रैश से पहले पायलट ने कौन-कौन से निर्णय लिए और किस स्थिति का सामना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या होता है ब्लैक बॉक्स ?
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
2. एफडीआर (Flight Data Recorder)
- यह तकनीकी डेटा रिकॉर्ड करता है जैसे विमान की गति, ऊंचाई, इंजन का प्रदर्शन, फ्लैप की स्थिति और दिशा।
- दुर्घटना के समय विमान किस गति से उड़ रहा था, कितने डिग्री पर मोड़ लिया गया, और रनवे पर कैसे उतारा गया, ये सब जानकारी इसमें रहती है।
क्या होता है ब्लैक बॉक्स ?
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
ब्लैक बॉक्स कैसे काम करता है ?
- DGCA और AAIB की जांच टीमें इसे हादसे के बाद सबसे पहले तलाश करती हैं।
- FDR और CVR डेटा मिलाकर ये पता चलता है कि हादसा तकनीकी खराबी, मौसम, रनवे कंडीशन या मानवीय गलती में से किस वजह से हुआ।
- कई बार यही डेटा भविष्य में एयरक्राफ्ट और पायलट ट्रेनिंग सुधारने में मदद करता है।
विज्ञापन
क्या होता है ब्लैक बॉक्स ?
- फोटो : PTI
ब्लैक बॉक्स क्यों नारंगी है ?
- इसे ब्लैक बॉक्स कहा जाता है, लेकिन इसका रंग नारंगी होता है।
- इसका रंग नारंगी इसलिए है, क्योंकि ये कलर काफी चटक होता है, जो अंधेरे में दूर से दिख जाता है।
- इसके साथ लोकेटर बीकन भी जुड़े होते हैं, जो पानी या मलबे में इसे खोजने में मदद करते हैं।
- मजबूत मेटल कवर इसे अग्नि, दबाव और झटके से बचाता है, ताकि डेटा सुरक्षित रहे।
- ये 1100°C तापमान और 3400 G तक के झटके सह सकता है।
- 30 दिन तक पानी में डूबे रहने के बाद भी इसका डाटा सुरक्षित रहता है।