Which Paper Is Used To Make Currency Notes In India: यूपीआई आ जाने के बाद कैश के लेन-देन में काफी कमी आई है, लेकिन हम दुकानों से सामान खरीदते समय 10, 20, 50, 100 या 500 रुपये कैश में पैसे देते हैं। इसके साथ ही हमारे पर्स में कैश होना बेहद जरूरी है। कभी-कभी इमरजेंसी में काफी काम में आते हैं। कई बार नोट मुड़ जाते हैं या पानी में भीग जाते हैं। इसके बाद भी नोट फटते या गलते नहीं और लंबे समय तक चलते हैं।
अगर इन नोटों की जगह कोई दूसरा कागज हो, तो वह मुड़ने या गीले होने पर आसानी से फट या गल जाता है। अब सवाल है कि भारत में जिन नोटों का इस्तेमाल हम करेंसी के तौर पर करते हैं। वह गीले या मुड़ने पर आखिर फटते क्यों नहीं हैं? आखिर इन नोटों के कागज में ऐसी क्या खासियत है? इसी कड़ी में आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं नोटों के कागज के बारे में...
अगर इन नोटों की जगह कोई दूसरा कागज हो, तो वह मुड़ने या गीले होने पर आसानी से फट या गल जाता है। अब सवाल है कि भारत में जिन नोटों का इस्तेमाल हम करेंसी के तौर पर करते हैं। वह गीले या मुड़ने पर आखिर फटते क्यों नहीं हैं? आखिर इन नोटों के कागज में ऐसी क्या खासियत है? इसी कड़ी में आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं नोटों के कागज के बारे में...