सब्सक्राइब करें

Sale: ई-कॉमर्स सेल में क्यों सस्ते हो जाते हैं महंगे स्मार्टफोन, पर्दे के पीछे छिपी सच्चाई हैरान कर देगी आपको

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Thu, 05 Oct 2023 12:04 PM IST
विज्ञापन
Why Flagship Smartphone Become Cheaper On eCommerce Festive Season Sale Know The Clever Marketing Strategy
Why Flagship Smartphone Become Cheaper On eCommerce Festive Season Sale - फोटो : Istock

त्योहारी सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में इसे देखते हुए कई बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने बंपर सेल निकालने की पूरी तैयारी कर ली है। इसको लेकर समाचार पत्रों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और टीवी एड्स में जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन सेल में आपने एक बात जरूर गौर की होगी कि फ्लैगशिप फोन से लेकर कई दूसरे स्मार्टफोन सामान्य से कम कीमत पर बेचे जाते हैं। ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर सामान्य से भी कम कीमत पर जब ये कंपनियां स्मार्टफोन को बेचती हैं, तो इनको घाटा नहीं होता? आखिर इसके पीछे क्या वजह है? आज हम इस खबर के माध्यम से आपको इसके पर्दे के पीछे छिपी उस मार्केटिंग स्ट्रेटजी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से ये कंपनियां ग्राहक डिसीजन को अपने मुताबिक प्रभावित करके कैसे खूब सारा मुनाफा कमाती हैं।

Trending Videos
Why Flagship Smartphone Become Cheaper On eCommerce Festive Season Sale Know The Clever Marketing Strategy
Why Flagship Smartphone Become Cheaper On eCommerce Festive Season Sale - फोटो : Istock

प्राइस एंकरिंग ट्रैप (Price Anchoring Trap)

प्राइस एंकरिंग ट्रैप एक शातिर मार्केटिंग स्ट्रेटजी है। इसमें ये प्लेटफॉर्म किसी एक कीमत पर ग्राहक को पहले हुक करते हैं। उसके बाद अपने मुताबिक प्राइस को ज्यादा करके उस प्रोडक्ट को बेचते हैं। आइए इसे ऐसे समझते हैं। मान लीजिए आपका बजट 40 हजार रुपये का है। सेल शुरू होने से पहले आपको बताया गया कि यहां आपको 70 से 80 हजार रुपये का फोन 48 हजार रुपये में मिलेगा। ऐसे में आपने सोचा चलो 8 हजार रुपये और ज्यादा खर्च करके यही वाला फोन खरीद लेते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Why Flagship Smartphone Become Cheaper On eCommerce Festive Season Sale Know The Clever Marketing Strategy
Why Flagship Smartphone Become Cheaper On eCommerce Festive Season Sale - फोटो : Istock

सेल शुरू होती है और उस फोन का प्राइस कम होकर 48 हजार रुपये हो जाता है, लेकिन जैसे ही उस फोन की कीमत कम होती है और आप ऑर्डर प्लेस करने जाते हैं। वैसे ही वेबसाइट क्रैश हो जाती है और ऑर्डर बुक नहीं होता। थोड़ी देर बाद जब वेबसाइट फिर से ठीक होती है और ऑर्डर दोबारा बुक होने लगते हैं, तो उस स्मार्टफोन की कीमत 48 हजार रुपये से बढ़कर 52 हजार रुपये हो जाती है। ऐसे में कंज्यूमर दोबारा उस फोन को बुक करने की कोशिश करता है। किस्मत ठीक होती है, तो स्मार्टफोन बुक हो जाता है। अगर नहीं तो दोबारा यही प्रक्रिया चलती है और फोन की कीमत बढ़कर 54 या 56 हजार रुपये हो जाती है। 

Why Flagship Smartphone Become Cheaper On eCommerce Festive Season Sale Know The Clever Marketing Strategy
Why Flagship Smartphone Become Cheaper On eCommerce Festive Season Sale - फोटो : Istock

ऐसे में एक ग्राहक जिसका बजट 40 हजार रुपये का था। उसे उस स्मार्टफोन की कीमत के साथ पहले हुक किया गया। इसके बाद उस स्मार्टफोन की कीमत को बढ़ाकर 54 या 56 हजार रुपये में बेचा गया। इसे ही प्राइस एंकरिंग कहा जाता है। इसमें प्रोडक्ट को लेकर पहले कंज्यूमर के मन में फोमो (FOMO - Fear Of Missing Out) बनाया जाता है। उसी के आधार पर जिस कस्टमर का बजट 40 हजार का था। उसे 54 या 56 हजार में उस फोन को बेचा जाता है। मार्केटिंग में इस शातिर चालाकी से कंज्यूमर के डिसीजन को ये कंपनियां अपने मन मुताबिक प्रभावित करती हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि जिस कीमत पर सेल शुरू होने से पहले स्मार्टफोन को बेचने का दावा किया गया था। उस कीमत पर बहुत कम लोग ही स्मार्टफोन का ऑर्डर प्लेस कर पाते हैं। यही नहीं कई बार जिन लोगों ने उस कीमत पर स्मार्टफोन का ऑर्डर प्लेस किया था। कंपनी उन ऑर्डर को भी कैंसिल कर देती है। अगर आप इस सेल में किसी स्मार्टफोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में आपको इस बारे में पता होना जरूरी है। 

त्योहारी सीजन में ऑनलाइन बंपर सेल से आपकी जेब को लग रहा चूना, ये सच जानकर दिमाग घूम जाएगा आपका

विज्ञापन
Why Flagship Smartphone Become Cheaper On eCommerce Festive Season Sale Know The Clever Marketing Strategy
Why Flagship Smartphone Become Cheaper On eCommerce Festive Season Sale - फोटो : Istock

अब सवाल है कि ये कंपनियां आखिर 70 से 80 हजार रुपये वाले स्मार्टेफोन को सेल के समय 50 से 60 हजार रुपये में क्यों बेचती हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन कंपनियां हर साल अपने मोबाइल फोन के नए फ्लैगशिप मॉडल्स लॉन्च करती हैं। जब नया मॉडल लॉन्च होता है, तो कई बार लोग पुराने मॉडल को नहीं खरीदते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चलने वाली सेल एक बढ़िया मंच होता है पुराने स्टॉक को सस्ती कीमत पर निकालने के लिए। इस कारण कई महेंगे स्मार्टफोन सेल में काफी कम कीमत पर बिकते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed