Tatkal Quota Train Tickets Rule: कभी न कभी लगभग हर किसी को किसी न किसी काम की वजह से एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करनी पड़ती है। इसके लिए लोग अलग-अलग वाहन से यात्रा करते हैं। जैसे, कई लोग बस से सफर करना पसंद करते हैं, तो कई लोग प्लेन से। जबकि, कई लोग तो अपने ही वाहन से, लेकिन इन सबके बीच एक बड़ा तबका भारतीय ट्रेन से यात्रा करता है।
{"_id":"6848042a0d72528e460af195","slug":"why-train-tickets-get-sold-out-instantly-in-tatkal-quota-check-reason-behind-2025-06-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ध्यान दें: तत्काल विंडो खुलते ही क्यों खत्म हो जाते हैं सारे ट्रेन टिकट? जानेंगे तो नहीं कर पाएंगे यकीन","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
ध्यान दें: तत्काल विंडो खुलते ही क्यों खत्म हो जाते हैं सारे ट्रेन टिकट? जानेंगे तो नहीं कर पाएंगे यकीन
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 10 Jun 2025 03:39 PM IST
सार
Tatkal Ticket Jaldi Kaise Khatam Ho Jata Hai: आमतौर पर देखने में आता है कि जब भी लोग तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो तत्काल ट्रेन टिकट जल्दी खत्म हो जाती है। पर आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है?
विज्ञापन
तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते समय वो क्यों जल्दी खत्म हो जाते हैं?
- फोटो : AdobeStock
Trending Videos
तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते समय वो क्यों जल्दी खत्म हो जाते हैं?
- फोटो : AdobeStock
पहले समझिए क्या होता है तत्काल ट्रेन टिकट
- दरअसल, ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले ही ट्रेन टिकट लेने होते हैं यानी बुक करने होते हैं। पर जब टिकट खत्म हो जाते हैं तो एक विकल्प होता है तत्काल ट्रेन टिकट का। ये तत्काल विंडो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से यात्रा के हर एक दिन पहले खुलती है। जहां से आप तत्काल ट्रेन टिकट ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते समय वो क्यों जल्दी खत्म हो जाते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
- इसे आप ऐसे समझिए कि अगर आपको जून में 15 तारीख को दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा करनी है, तो आपको नॉर्मल ट्रेन टिकट नहीं मिला है। ऐसे में आप यात्रा के एक दिन पहले यानी 14 जून की सुबह 10 बजे एसी क्लास के लिए और 11 बजे नॉन एसी क्लास के लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते समय वो क्यों जल्दी खत्म हो जाते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
क्यों जल्दी खत्म हो जाती हैं तत्काल टिकट?
- अगर आप ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो आप नॉर्मल ट्रेन टिकट के अलावा तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। पर यहां पर लगभग हर बार जल्दी टिकट खत्म हो जाती है। ऐसा इसिलए होता है क्योंकि टिकट की मांग ज्यादा होती है और टिकट सीमित होती हैं। इसलिए जैसे ही 10-11 बजे (तत्काल विंडो खुलने की टाइमिंग) तत्काल टिकट खुलते हैं तो ये तुरंत खत्म हो जाते हैं।
विज्ञापन
तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते समय वो क्यों जल्दी खत्म हो जाते हैं?
- फोटो : AdobeStock
दिक्कत दूर करने के लिए रेलवे का नया नियम
- जहां अब तक तत्काल ट्रेन टिकट खुलते ही खत्म हो जाती थी और कई लोगों के हाथ खाली रहते थे। ऐसे में अब भारतीय रेलवे ने तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत अब आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट्स के लिए 10 मिनट तक आईआरसीटीसी की तत्काल बुकिंग खुलेगी नहीं। इसके अलावा जिन लोगों के आईआरसीटीसी अकाउंट में आधार कार्ड लिंग होगा उन्हें टिकट बुकिंग में प्राथमिकता दी जाएगी।