Year Ender 2023: देश के करोड़ों गरीब किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नामक एक बेहद ही शानदार योजना का संचालन कर रही है। भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल किसानों के खाते में तीन किस्तों के माध्यम से भेजा जाता है। अब तक किसानों के खाते में सरकार कुल 15 किस्तें जारी कर चुकी है। साल 2023 खत्म होने जा रहा है। ऐसे में इस साल भी भारत सरकार ने किसानों के खाते में 13वीं, 14वीं और 15वीं किस्त को जारी किया। देश के करोड़ों किसानों के खाते में इस साल तीन किस्तों के माध्यम से 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजी गई। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
Year Ender 2023: इस साल देश भर में करोड़ों किसानों को मिली 13वीं, 14वीं और 15वीं किस्त की सौगात, जानें डिटेल्स
इस दिन जारी हुई 13वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी, 2023 को कर्नाटक के बेलगावी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त को जारी किया। इस दौरान देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दो-दो हजार रुपये की राशि को भेजा गया।
इस दिन जारी हुई 14वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई, 2023 को राजस्थान के सीकर जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की। इस दौरान 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 14वीं किस्त हस्तांतरण की गई।
PM Kisan Yojana: सरकार इस दिन जारी कर सकती है 16वीं किस्त, इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे
इस दिन जारी हुई 15वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर खूंटी, झारखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को जारी किया।
वहीं जिन किसानों ने योजना में अपनी ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है। उनको तीनों किस्तों का लाभ नहीं मिला। इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में आवेदन करते समय गलत जानकारी दर्ज की थी। उनके खाते में भी 15वीं किस्त के पैसे नहीं आए।