विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम विजेता बनी है। फाइनल में भारत को जीत दिलाने वाली बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव जिले के अजोशी गांव की रहने वाली हैं। फोन पर हुई बातचीत में राधा के पिता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि फुटपाथ पर पाव, बीड़ी और दूध बेचकर बेटियों को आगे बढ़ाया। आज वही लोग मिठाई मांग रहे और बांट रहे हैं, जो कल तक मुझसे कहते थे, शर्म नहीं आ रही है, बेटी को लड़कों के बीच क्रिकेट खेलने के लिए भेजते हो। इसी कारण आज तक बेटी गांव नहीं गई है।
UP: 'शर्म नहीं आती लड़कों संग खेलती हो क्रिकेट...' आज वही दे रहे बधाई, राधा यादव के संघर्ष और सफलता की कहानी
 
            	    अंकुर शुक्ला, संवाद न्यूज एजेंसी, जौनपुर।             
                              Published by: प्रगति चंद       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:40 PM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     भारतीय महिला क्रिकेट की विजेता टीम में शामिल रहीं राधा यादव की जीत पर उनके गांव में जश्न का माहौल है। इसी बीच राधा यादव के पिता ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि ये वही लोग हैं जो पहले ताना मारते थे कि शर्म नहीं आती लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने भेजते हो।
    विज्ञापन