सब्सक्राइब करें

Cannes Film Festival: जेलेंस्की के वीडियो संबोधन से कान फिल्म महोत्सव की शुरुआत, पीएम मोदी के संदेश से आज भारतीय पवेलियन का होगा उद्घाटन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कान (फ्रांस) Published by: देव कश्यप Updated Wed, 18 May 2022 05:33 AM IST
विज्ञापन
Cannes Film Festival 2022 Volodymyr zelenskyy opens Cannes with message to future filmmakers
विश्व सिनेमा के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आभासी अपील। - फोटो : ANI

इस साल कान फिल्म महोत्सव के 75 वें संस्करण की शुरुआत रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक वीडियो संदेश के साथ मंगलवार को हुआ। यह 28 मई तक चलेगा। अपने संदेश में जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर परोक्ष रूप से हमला किया।



गौरतलब है कि वर्ष 2020 का कान फिल्म महोत्सव रद्द कर दिया गया था जबकि पिछले साल यह बहुत लघु स्तर पर आयोजित हुआ था।कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत करते हुए, जेलेंस्की ने भविष्य के फिल्म निर्माताओं से फासीवाद पर व्यंग्य का जश्न मनाने और चुप न रहने का आग्रह किया। साथ ही एडॉल्फ हिटलर पर चार्ली चैपलिन के व्यंग्य की सराहना की।

महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान जेलेंस्की ने सिनेमा और वास्तविकता के बीच संबंध के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की ‘एपोकैलिप्स नाउ’ और चार्ली चैपलिन की ‘द ग्रेट डिक्टेटर’ जैसी फिल्मों को अपने लिए प्रेरणा बताया।

जेलेंस्की ने "द ग्रेट डिक्टेटर" में चैपलिन के अंतिम भाषण को उद्धृत किया, जो 1940 में द्वितीय विश्व युद्ध के शुरुआती दिनों में जारी किया गया था, और कहा, "पुरुषों की नफरत समाप्त हो जाएगी, और तानाशाह मर जाएंगे, और वह सत्ता जो उन्होंने लोगों से ली थी। लोगों के पास लौट आएंगे।" उन्होंने अनुरोध किया कि सिनेमा हमेशा "आजादी के पक्ष में" होना चाहिए।

Trending Videos
Cannes Film Festival 2022 Volodymyr zelenskyy opens Cannes with message to future filmmakers
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ अन्य कलाकार। - फोटो : ANI

कान फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो संदेश के साथ किया जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। भारतीय पवेलियन के शुभारंभ पर अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाले 11 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।

इससे पहले पारंपरिक परिधान पहने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाले 11 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कान फिल्म समारोह के उद्घाटन के मौके पर मंगलवार को ‘रेड कार्पेट’ की शोभा बढ़ाई। अनुराग ठाकुर, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन, फिल्म निर्माता शेखर कपूर, गीतकार एवं कवि प्रसून जोशी, वाणी टी टीकू और संगीतकार रिकी केज कान्सफिल्म फेस्टिवल 2022 के पहले दिन रेड कार्पेट पर उतरे। ‘मार्चे डू फिल्म्स’ या कान फिल्म बाजार में भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ घोषित किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Cannes Film Festival 2022 Volodymyr zelenskyy opens Cannes with message to future filmmakers
Kamal Haasan and Mame Khan - फोटो : ANI

कान फिल्म फेस्टीवल के पहले दिन कंटेम्पररी (समसामयिक) लोक संगीत कलाकार मामे खान और अभिनेता-राजनेता कमल हासन भी रेड कार्पेट पर उतरे।

Cannes Film Festival 2022 Volodymyr zelenskyy opens Cannes with message to future filmmakers
Tamannaah Bhatia - फोटो : ANI

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भी कान में डेब्यू किया। तमन्ना भाटिया ने कहा, "मैं इस फेस्टीवल को लेकर बहुत उत्साहित हूं, यहां होने मेरे लिए एक सम्मान जैसा है। मैं वास्तव में इस कार्यक्रम का इंतजार कर रही हूं।"
 

विज्ञापन
Cannes Film Festival 2022 Volodymyr zelenskyy opens Cannes with message to future filmmakers
Shekhar Kapur - फोटो : ANI

फिल्म निर्माता शेखर कपूर भी 75वें कान फिल्म समारोह में भाग ले रहे हैं। यहां ‘मार्चे डू फिल्म्स' में भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' घोषित किया गया है। शेखर कपूर ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया में "सबसे बड़ा और सबसे विशाल मीडिया मनोरंजन मंच बन जाएगा। उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल पर कहा, 'हम केवल अतीत का ही नहीं, बल्कि भविष्य का जश्न मना रहे हैं। जिस तरह से भारत ने डिजिटलीकरण किया है और जिस तरह भारतीय युवा व कंटेंट क्रिएटर दुनिया को जीतने के लिए तैयार हैं, हम उसका जश्न मना रहे हैं।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed