इस साल कान फिल्म महोत्सव के 75 वें संस्करण की शुरुआत रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक वीडियो संदेश के साथ मंगलवार को हुआ। यह 28 मई तक चलेगा। अपने संदेश में जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर परोक्ष रूप से हमला किया।
Cannes Film Festival: जेलेंस्की के वीडियो संबोधन से कान फिल्म महोत्सव की शुरुआत, पीएम मोदी के संदेश से आज भारतीय पवेलियन का होगा उद्घाटन
कान फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो संदेश के साथ किया जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। भारतीय पवेलियन के शुभारंभ पर अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाले 11 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।
इससे पहले पारंपरिक परिधान पहने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाले 11 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कान फिल्म समारोह के उद्घाटन के मौके पर मंगलवार को ‘रेड कार्पेट’ की शोभा बढ़ाई। अनुराग ठाकुर, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन, फिल्म निर्माता शेखर कपूर, गीतकार एवं कवि प्रसून जोशी, वाणी टी टीकू और संगीतकार रिकी केज कान्सफिल्म फेस्टिवल 2022 के पहले दिन रेड कार्पेट पर उतरे। ‘मार्चे डू फिल्म्स’ या कान फिल्म बाजार में भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ घोषित किया गया है।
कान फिल्म फेस्टीवल के पहले दिन कंटेम्पररी (समसामयिक) लोक संगीत कलाकार मामे खान और अभिनेता-राजनेता कमल हासन भी रेड कार्पेट पर उतरे।
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भी कान में डेब्यू किया। तमन्ना भाटिया ने कहा, "मैं इस फेस्टीवल को लेकर बहुत उत्साहित हूं, यहां होने मेरे लिए एक सम्मान जैसा है। मैं वास्तव में इस कार्यक्रम का इंतजार कर रही हूं।"
#WATCH | France: Actor Tamannaah Bhatia on #CannesFilmFestival says, "I'm so excited, it's such an honour. I am really looking forward to the event."
India has been named the Country of honour at Marché du Film - festival de Cannes. pic.twitter.com/7K7EfFIDhD
फिल्म निर्माता शेखर कपूर भी 75वें कान फिल्म समारोह में भाग ले रहे हैं। यहां ‘मार्चे डू फिल्म्स' में भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' घोषित किया गया है। शेखर कपूर ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया में "सबसे बड़ा और सबसे विशाल मीडिया मनोरंजन मंच बन जाएगा। उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल पर कहा, 'हम केवल अतीत का ही नहीं, बल्कि भविष्य का जश्न मना रहे हैं। जिस तरह से भारत ने डिजिटलीकरण किया है और जिस तरह भारतीय युवा व कंटेंट क्रिएटर दुनिया को जीतने के लिए तैयार हैं, हम उसका जश्न मना रहे हैं।'