प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज संवैधानिक पद संभालते हुए 20 साल हो गए। 2001 से 2014 तक गुजरात के सीएम और फिर 2014 में भारत का पीएम बनने के बाद मोदी लगातार विदेश में भी चर्चा में रहे हैं। पिछले सात सालों में मोदी 60 से ज्यादा देशों के 110 दौरे कर चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा बार पीएम ने अमेरिका का दौरा किया। जबकि पड़ोसी देशों को भी उन्होंने अपनी विदेश नीति में खासा महत्व दिया है। उनकी इसी नीति का असर है कि मोदी को कई मुस्लिम देशों से लेकर रूस और ऑस्ट्रेलिया तक सम्मानित कर चुके हैं। इसके अलावा उनके आने के बाद भारत कई देशों के साथ नए गठबंधनों में भी शामिल हुआ है।
विदेश दौरों पर कई नेताओं के साथ पीएम मोदी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई है। लेकिन जिन नेताओं के साथ पीएम सबसे सहज दिखे हैं, उनमें सबसे ऊपर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और इजराइल के पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का नाम है। इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मोदी के अच्छे साथियों में गिने जाते हैं। ऐसे में हम आपको तस्वीरों के जरिए दिखा रहे हैं कि वो कौन से नेता हैं, जिनके साथ पीएम का साथ देखते ही बनता है...