सब्सक्राइब करें
29 October Audio Bulletin: Keshubhai Patel, twice Chief Minister of Gujarat dies
आज की बड़ी खबरें

29 अक्टूबर ऑडियो बुलेटिन: मिनटों में सुनें अबतक की हर खबर का अपडेट

29 October 2020

Play
2:16
Follow Us
29 October Audio Bulletin: मिनटों में सुनें अबतक की हर News का अपडेट 1.गुजरात के दो बार मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल का निधन गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का निधन हो गया है. गुरुवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद केशुभाई पटेल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली 2.अभिनंदन की रिहाई पर पाक का कबूलनामा विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन वर्धमान भारत के खौफ की वजह से रिहा किया गया था। 3.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर किया हमला अभिनंदन की रिहाई पर पाक का कबूलनामा के बाद देश में सियासी माहौल गरमा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस के शहजादे को देश पर विश्वास नहीं है, इसलिए वह अपने सबसे भरोसेमंद देश पाकिस्तान से ही सुन लें 4.बिहार चुनाव: भाजपा सांसद मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खामी भाजपा सांसद मनोज तिवारी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पटना से हेलिकॉप्टर के जरिए मोतिहारी जा रहे थे। लेकिन उनके हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। इसके बाद उसकी पटना में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी 5.अफसरों पर भड़के नितिन गडकरी, कहा- जिनके काम में देरी हो उनकी तस्वीरें टांग दें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने काम में देरी और लापरवाही को लेकर एक बार फिर अधिकारियों की क्लास लगाई है। गडकरी ने  कहा है  कि जिनके काम में देरी हो उनकी तस्वीरें टांग दें 6.राज्यसभा चुनावों में सपा को हराने के लिए भाजपा का साथ देना पड़े तो हम वो भी करेंगे: मायावती बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनावों में हम सपा प्रत्याशियों को बुरी तरह हराएंगे। चाहे इसके लिए हमें भाजपा या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट देना पड़े तो हम वो भी करेंगे। 7.मध्यप्रदेश: दिग्विजय का ऑडियो हुआ वायरल मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का सपा प्रत्याशी को उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कहने वाला एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। 8.मेरठ: तेज धमाके के साथ फटा विस्फोटक पदार्थ मेरठ जनपद के सरधना में गुरुवार सुबह एक मकान में तेज धमाके के साथ विस्फोटक पदार्थ फट गया।मलबे में दबकर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष समेत दो लोगों की मौत हो गई 9.टेरर फंडिंग : दिल्ली-श्रीनगर में एनआईए की छापेमारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी  आतंकियों की वित्तीय कमर तोड़ने में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और दिल्ली के नौ ठिकानों पर छापेमारी जारी है। 10.निकिता हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार बल्लभगढ़ में  निकिता तोमर की हत्या के मामले में तीसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी हो गई है। गिरफ्तार अजरू ने इस हत्या कांड के मुख्य आरोपी तौसिफ को पिस्टल मुहैया कराया था।  

29 अक्टूबर ऑडियो बुलेटिन: मिनटों में सुनें अबतक की हर खबर का अपडेट

1.0x
  • 1.5x
  • 1.25x
  • 1.0x
10
10
X

सभी 1363 एपिसोड

क्या है यूनिफार्म सिविल कोड, क्यों उठ रहे यूसीसी पर सवाल, यहां समझिए

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन: इस्राइल-हमाल जंग के बीच गाजा पट्टी में अस्पताल पर हवाई हमला

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को 'अमर उजाला संवाद' कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने 'भारत का स्वर्णिम भविष्य' विषय पर अपनी बात रखी। करीब 45 मिनट तक रक्षामंत्री ने आजादी से लेकर अब तक के देश की यात्रा के बारे में बताया। एक बेहद ही रोचक कहानी बताई। जिसके किरदार का नाम 'रामभरोसे' था। 

सहवाग को गाने का बहुत शौक है। वह किशोर कुमार के फैन हैं। बल्लेबाजी के दौरान वह खुद के ऊपर से दबाव कम करने के लिए गाने गाते थे। सहवाग ने इससे जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ओपनर यासिर हमीद की फरमाइश पूरी की थी। सहवाग ने कहा, ''एक बार पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में मैं गाने गुनगुना रहा था। उसी समय शॉर्ट लेग पर खड़े यासिर हमीद ने सुन लिया। उन्होंने कहा कि भाईजान तेरे जैसा यार कहां...सुना दो। 

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन: अभी कब तक सताएगी ये जी जलाने वाली वाली गर्मी

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन: गुजरात वालों सावधान, आ रहा है 'बिपरजॉय'

मणिपुर में तीन मई से हिंसा जारी है। अब तक 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 2,000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पूरे सूबे में पुलिस, सेना और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। म्यांमार से सटे इस राज्य में हिंसा को खत्म करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह खुद मैदान में उतर चुके हैं। चार दिनों तक वह सूबे में रहकर पूरे विवाद को खत्म करने की कोशिश करेंगे।

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन:  लोग हंसने में इतनी कंजूसी क्यों करते है? चलिए जानते है

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन: ट्रेन से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं आप? 

ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा 288 हो गया है। वहीं 850 के करीब लोग घायल हैं। इस घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा जाएंगे। इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और हालात का जायजा लिया था। हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं और सेना को भी बचाव कार्यों में लगा दिया गया है। हादसे को लेकर पीएम मोदी ने बैठक भी बुलाई है।

Election
एप में पढ़ें

Followed