सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   48 percent voter turnout in Panchayat and Zila Parishad elections in Punjab

पंजाब में पंचायत व जिला परिषद चुनाव : बूथ कैप्चरिंग, मारपीट और गोलीबारी के बीच 48 फीसदी वोटिंग

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: शाहिल शर्मा Updated Sun, 14 Dec 2025 11:46 PM IST
सार

पंचायत समिति के 8098 और जिला परिषद के 1249 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई। पंचायत व जिला परिषद चुनाव में 48 प्रतिशत मतदान हुआ है।

विज्ञापन
48 percent voter turnout in Panchayat and Zila Parishad elections in Punjab
अमृतसर में मतदान के लिए पहुंचे लोग - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब की 2838 पंचायत समिति और 347 जिला परिषद की सीटों के लिए रविवार को बैलेट पेपर से मतदान हुआ। पंचायत समिति के 8098 और जिला परिषद के 1249 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई। पंचायत व जिला परिषद चुनाव में 48 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अनुसार कुछ जिलों में देर शाम तक मतदान जारी रहा जिसके चलते मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है। रविवार को जालंधर समेत कई शहरों में घनी धुंध थी, इसके बावजूद लोग सुबह से ही वोट डालने पहुंच गए थे। 

Trending Videos


कई जगह बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की गई जिसको लेकर हुई मारपीट में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। अकाली और आप वर्करों के बीच ईंट-पत्थर भी चले। चुनाव के दौरान दलों ने एक दूसरे पर पैसे और शराब बांटने का भी आरोप लगाया। अमृतसर में दो जगहों पर चुनाव रद्द करना पड़ा जबकि बरनाला में दोबारा चुनाव करवाने का फैसला लिया गया। फिरोजपुर के गांव फत्तूवाला में मतदान के दौरान भाजपा के उम्मीदवार जगदीप सिंह पर हमला हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जगदीप ने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने उन पर कैंची से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसे जख्मी हालत में स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया। जगदीप ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। इसी तरह तलवंडी साबो के गांव फतहगढ़ नो आबाद में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व जिला परिषद सदस्य गुरप्रताप सिंह पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उनकी एक टांग टूट गई है जिसके बाद गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

इसके अलावा तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के गांव काजीकोट कलां में शिअद और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चले और गोली भी चली जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। हलवारा के दाखा में आप के पंचायत समिति के प्रत्याशी कुलजीत कौर के बेटे वरिंदर सिंह पर भी जानलेवा हमला हुआ। वारदात के बाद पुलिस ने पूर्व सरपंच समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी तरह अमृतसर में भी छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुई हैं। आप नेता सोनिया मान ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेताओं ने अपने समर्थकों को भेजकर आप कार्यकर्ताओं पर हमला करवाया है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक जारी रहना था लेकिन कई मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ जुटने के कारण देर शाम तक मतदान जारी रहा। सीएम भगवंत मान ने भी संगरूर जाकर मतदान किया।

अमृतसर में दो जगह चुनाव रद्द व बरनाला में दोबारा होगा मतदान 

अमृतसर के खासा और खुरमिनिया में जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। यहां बैलेट पेपर पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार का चुनाव निशान गलत प्रिंट हुआ था। वहीं, गांव वरपाल के पोलिंग बूथ पर भाजपा का चुनाव चिन्ह ही गायब पाया गया जिसके चलते चुनाव रद्द कर दिया गया। इसी तरह बरनाला के हलका महल कलां के अंतर्गत गांव रायसर पटियाला में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के दौरान उस समय गंभीर विवाद खड़ा हो गया जब बूथ नंबर 20 पर बैलेट पेपरों में शिरोमणि अकाली दल का चुनाव चिह्न तकड़ी छपा हुआ नहीं था। इस गड़बड़ी के चलते गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया। आयोग के अनुसार बूथ नंबर 20 पर 16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दोबारा मतदान कराया जाएगा।

इन जगहों पर दोबारा से होगा मतदान

राज्य चुनाव आयोग ने विभिन्न शिकायतों के बाद अमृतसर, बरनाला, श्री मुक्तसर साहिब, गुरदासपुर और जालंधर में मंगलवार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक दोबारा मतदान करवाने का फैसला लिया है।
-अमूतसर : ब्लॉक समिति अटारी खासा के बूथ नंबर 52, 53, 54, 55 व वरपाल कलां के बूथ नंबर 90, 91, 93, 94, 95
-बरनाला : ब्लॉक समिति चननवाल गांव रायसर पटियाला बूथ नंबर 20
-श्री मुक्तसर साहिब : गांव बाबानिया बूथ नंबर 63 और 64 और गांव मधिर बूथ नंबर 21 और 22
-गुरदासपुर : गांव चनहिया मतदान केंद्र नंबर 124
-जालंधर : पंचायत समिति भोगपुर बूथ नंबर 72
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed