{"_id":"6868a2dc20da776d7f01b53e","slug":"a-10-year-old-girl-was-brutally-murdered-after-harassment-in-muktsar-2025-07-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दस साल की बच्ची से दरिंदगी के बाद कत्ल: झोपड़ी के पीछे से आई चीखने की आवाज; दरिंदों ने की हैवानियत की हदें पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दस साल की बच्ची से दरिंदगी के बाद कत्ल: झोपड़ी के पीछे से आई चीखने की आवाज; दरिंदों ने की हैवानियत की हदें पार
अमर उजाला नेटवर्क, पंजाब
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 05 Jul 2025 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार
मुक्तसर में दस वर्ष की बच्ची की हैवानियत के बाद हत्या का मामला सामने आया है। पहले बच्ची का अपहरण किया गया, इसके बाद दुष्कर्म और फिर गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी गई।

मौके पर पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पंजाब से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां मुक्तसर शहर में दस साल की बच्ची के साथ एक व्यक्ति ने अपहरण के बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद दरिंदे ने बच्ची की गला दबाकर हत्या भी कर दी। इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है।
जानकारी अनुसार, बल्लभगढ़ रोड पर बनी झुग्गियों में परिवार के साथ जैतो (फरीदकोट) से आई बच्ची का झुग्गी में ही रहने वाले व्यक्ति ने पहले अपहरण किया और फिर झुग्गियों के पास ही दुष्कर्म किया।
दरिंदे ने हैवानियत के बाद गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी। मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह मूल रुप से करनाल जिले के रहने वाले हैं। मगर इन दिनों यहां रह रहे थे। वे हर साल मुक्तसर में दिहाड़ी मजदूरी के लिए आते हैं।
शुक्रवार की सुबह वह 11 बजे परिवार के साथ यहां पहुंचे ही थे कि उनकी 10 साल की बच्ची लापता हो गई। पूरा परिवार उसे ढूंढने में लग गया, मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। दो घंटे बाद झुग्गियों के पास उगी घास में बच्ची की बड़ी दर्दनाक चीख-पुकार सुनाई दी।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी अनुसार, बल्लभगढ़ रोड पर बनी झुग्गियों में परिवार के साथ जैतो (फरीदकोट) से आई बच्ची का झुग्गी में ही रहने वाले व्यक्ति ने पहले अपहरण किया और फिर झुग्गियों के पास ही दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरिंदे ने हैवानियत के बाद गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी। मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह मूल रुप से करनाल जिले के रहने वाले हैं। मगर इन दिनों यहां रह रहे थे। वे हर साल मुक्तसर में दिहाड़ी मजदूरी के लिए आते हैं।
शुक्रवार की सुबह वह 11 बजे परिवार के साथ यहां पहुंचे ही थे कि उनकी 10 साल की बच्ची लापता हो गई। पूरा परिवार उसे ढूंढने में लग गया, मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। दो घंटे बाद झुग्गियों के पास उगी घास में बच्ची की बड़ी दर्दनाक चीख-पुकार सुनाई दी।
हैवानियत के बाद बच्ची का गला दबा दिया
वह तुरंत भाग कर वहां पहुंचे तो देखा कि दो लोग बच्ची को पकड़े हुए थे। उन्होंने हैवानियत के बाद बच्ची का गला दबा दिया और भाग गए। लहूलुहान बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि पीड़ित परिवार के लोगों ने काफी दूर दौड़कर आरोपियों में से एक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई की, जबकि दूसरा भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
वह तुरंत भाग कर वहां पहुंचे तो देखा कि दो लोग बच्ची को पकड़े हुए थे। उन्होंने हैवानियत के बाद बच्ची का गला दबा दिया और भाग गए। लहूलुहान बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि पीड़ित परिवार के लोगों ने काफी दूर दौड़कर आरोपियों में से एक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई की, जबकि दूसरा भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई न होने पर सामूहिक खुदकुशी की चेतावनी
उधर, घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई न हुई तो वह पूरा परिवार खुदकुशी कर लेगा।
उधर, घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई न हुई तो वह पूरा परिवार खुदकुशी कर लेगा।
थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर जसकरणदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।