{"_id":"6953b5d40b8d3de83b03d129","slug":"a-seven-rupee-lottery-ticket-changed-his-life-a-farmer-from-fatehgarh-sahib-won-one-crore-rupees-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"सात रुपये की लॉटरी ने बदली किस्मत: फतेहगढ़ साहिब के किसान ने जीते एक करोड़ रुपये, दस साल से खरीद रहे थे टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सात रुपये की लॉटरी ने बदली किस्मत: फतेहगढ़ साहिब के किसान ने जीते एक करोड़ रुपये, दस साल से खरीद रहे थे टिकट
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहगढ़ साहिब
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 30 Dec 2025 04:53 PM IST
विज्ञापन
सार
बलकार सिंह ने इस बड़ी जीत के लिए वाहेगुरु का धन्यवाद किया और कहा कि वह अपने गुरुओं की शिक्षाओं के अनुसार इस राशि का दसवां हिस्सा जरूरतमंदों की मदद में खर्च करेंगे।
फतेहगढ़ साहिब के किसान ने जीते एक करोड़ रुपये
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कहते हैं जब किस्मत मेहरबान होती है तो छोटी सी उम्मीद भी बड़ा चमत्कार कर दिखाती है। ऐसा ही एक मामला जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव माजरी सोढियां से सामने आया है। यहां एक किसान ने मात्र 7 रुपये की लॉटरी खरीदकर एक करोड़ रुपये का पहला इनाम जीत लिया।
जानकारी के अनुसार गांव माजरी सोढियां निवासी किसान बलकार सिंह पिछले करीब 10 वर्षों से लगातार लॉटरी खरीद रहे थे। उन्होंने सिक्किम स्टेट की सात रुपये वाली लॉटरी खरीदी थी, लेकिन उसके बाद वे टिकट के बारे में भूल गए। 29 तारीख को जब वह सरहिंद आए, तो उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी पर एक करोड़ रुपये का पहला इनाम निकला है।
बलकार सिंह ने इस बड़ी जीत के लिए वाहेगुरु का धन्यवाद किया और कहा कि वह अपने गुरुओं की शिक्षाओं के अनुसार इस राशि का दसवां हिस्सा जरूरतमंदों की मदद में खर्च करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह लॉटरी में 90 हजार रुपये का इनाम जीत चुके हैं।
लॉटरी विक्रेता मुकेश कुमार ने बलकार सिंह को बुलाकर सम्मानित किया। इस खुशी के मौके पर किसान बलकार सिंह की ओर से मिठाइयां भी बांटी गईं और गांव में खुशी का माहौल बना रहा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार गांव माजरी सोढियां निवासी किसान बलकार सिंह पिछले करीब 10 वर्षों से लगातार लॉटरी खरीद रहे थे। उन्होंने सिक्किम स्टेट की सात रुपये वाली लॉटरी खरीदी थी, लेकिन उसके बाद वे टिकट के बारे में भूल गए। 29 तारीख को जब वह सरहिंद आए, तो उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी पर एक करोड़ रुपये का पहला इनाम निकला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बलकार सिंह ने इस बड़ी जीत के लिए वाहेगुरु का धन्यवाद किया और कहा कि वह अपने गुरुओं की शिक्षाओं के अनुसार इस राशि का दसवां हिस्सा जरूरतमंदों की मदद में खर्च करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह लॉटरी में 90 हजार रुपये का इनाम जीत चुके हैं।
लॉटरी विक्रेता मुकेश कुमार ने बलकार सिंह को बुलाकर सम्मानित किया। इस खुशी के मौके पर किसान बलकार सिंह की ओर से मिठाइयां भी बांटी गईं और गांव में खुशी का माहौल बना रहा।