{"_id":"69535502b9c9e3546a0ab32d","slug":"firing-at-jewelry-shop-in-amritsar-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमृतसर में ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग: चांदी की चेन बेचने के बहाने घुसे, दुकानदार की बहादुरी से पकड़ा गया आरोपी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
अमृतसर में ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग: चांदी की चेन बेचने के बहाने घुसे, दुकानदार की बहादुरी से पकड़ा गया आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 30 Dec 2025 10:01 AM IST
विज्ञापन
सार
रात करीब 8:15 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे। दोनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। आरोपियों ने चांदी की चेन बेचने का बहाना बनाकर दुकान में प्रवेश किया। दुकान मालिक विक्की शर्मा ने जब सामान खरीदने से इनकार किया, तो एक आरोपी ने अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी।
अमृतसर में ज्वैलरी शॉप में फायरिंग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर के बटाला रोड क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ज्वैलरी दुकान पर लूट के इरादे से घुसे दो युवकों ने फायरिंग कर दी। दुकान मालिक ने सूझबूझ से और आसपास एकत्रित हुए लोगों की मदद से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। घटना की पूरी तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 8:15 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे। दोनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। आरोपियों ने चांदी की चेन बेचने का बहाना बनाकर दुकान में प्रवेश किया। दुकान मालिक विक्की शर्मा ने जब सामान खरीदने से इनकार किया, तो एक आरोपी ने अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। पहली गोली दुकान के साइड हिस्से में लगी, जबकि दूसरी गोली दुकानदार की ओर चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
घटना के समय दुकान में विक्की शर्मा का नाबालिग भतीजा भी मौजूद था, जिससे हालात और गंभीर हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी दौरान विक्की शर्मा ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रात करीब 8:15 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे। दोनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। आरोपियों ने चांदी की चेन बेचने का बहाना बनाकर दुकान में प्रवेश किया। दुकान मालिक विक्की शर्मा ने जब सामान खरीदने से इनकार किया, तो एक आरोपी ने अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। पहली गोली दुकान के साइड हिस्से में लगी, जबकि दूसरी गोली दुकानदार की ओर चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के समय दुकान में विक्की शर्मा का नाबालिग भतीजा भी मौजूद था, जिससे हालात और गंभीर हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी दौरान विक्की शर्मा ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।