Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Miscreants vandalized Sarpanch Chicken & Fish Point in Phagwara and spread terror by firing shots in the air.
{"_id":"69535b83aeaac78e7f0d780a","slug":"video-miscreants-vandalized-sarpanch-chicken-fish-point-in-phagwara-and-spread-terror-by-firing-shots-in-the-air-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा के सरपंच चिकन एंड फिश प्वाइंट में तोड़फोड़, हवा में फायरिंग कर फैलाई दहशत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
फगवाड़ा के सरपंच चिकन एंड फिश प्वाइंट में तोड़फोड़, हवा में फायरिंग कर फैलाई दहशत
फगवाड़ा के होशियारपुर रोड पर स्थित सरपंच चिकन एंड फिश प्वाइंट पर रविवार रात को और सोमवार दोपहर को गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। सरपंच चिकन एंड फिश प्वाइंट पर खाना खाने आए व्यक्ति पहले तो आपस में ही लड़ने लगे और जब मालिक द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने रसोईये से मारपीट की तथा सरपंच चिकन एंड फिश प्वाइंट पर काफी तोड़फोड़ की। इतने पर भी जब उनका दिल नहीं भरा तो उन्होंने हवाई फायर कर वहां दहशत फैला दी। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है तथा पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा लिखी गई एफआईआर में दर्ज मनजोत सिंह निवासी खुरमपुर, पुलिस स्टेशन सदर फगवाड़ा जिला कपूरथला ने अपने बयान में बताया कि वह सरपंच ढाबा खुरमपुर होशियारपुर रोड फगवाड़ा का मैनेजर है। 28 दिसंबर को रात के करीब 8.30 बजे जसकरन, प्रशांत, पारस, कुणाल निवासी फगवाड़ा तथा 10/11 व्यक्ति उनके ढाबे पर आए तथा खाने-पीने के लिए कमरे में बैठ गए। कुछ देर बाद वे आपस में बहस करने लगे तथा एक-दूसरे को बुरा-भला कहने लगे। तथा रात के करीब 11:45 बजे इनमें से दो व्यक्ति कमरे से बाहर आंगन में आए तथा मेरे साथी विजय सिंह राणा उर्फ रिंकू को बुरा-भला कहने लगे। मैंने उनको समझाया कि ऐसा न करो तो उनके साथ वाले व्यक्ति बाहर चले गए। ये व्यक्ति आंगन में ही रहे तथा बाद में उन्होंने मेरे आंगन में से खंबा उखाड़ कर मेरे रसोइए विजय सिंह राणा उर्फ रिंकू के दाहिने कंधे पर वार किया तथा बाहर भाग गए। थोड़ी देर बाद वे सब इकट्ठा हो गए और मैंने उन्हें समझाया कि लड़ाई नहीं होनी चाहिए तो वे सब वहां चले गए। मैंने शटर बंद किया तो वे ईंटें फेंकने लगे और चले गए। एक आदमी का आईफोन आंगन में पड़ा मिला जहाँ से खंबा उखाड़ा था। जब फ़ोन बजने लगा, जब फ़ोन उठाया तो वह आदमी बुरी तरह बोलता और धमकी देता। इसके बाद 29 दिसंबर को दोपहर 12:45 बजे ये लोग फिर अपनी गाड़ियों में आए और धारदार हथियारों से शटर तोड़ने की कोशिश की और ताला तोड़ दिया और बाहर लगे बोर्ड, गमले, सीसीटीवी कैमरे, वॉशिंग मशीन, बिजली के मीटर के बॉक्स तोड़ दिए। फिर बाद में उन्होंने सड़क पर हवा में फायरिंग की। उनके पास एक भूरी स्विफ्ट, एक सफेद शेवरले कॉर्वेट और एक सफ़ेद आई-20 थी। ये लोग दोपहर करीब 3 बजे फिर आए और हमें बाहर खड़ा देखकर वापस चले गए। इन लोगों ने मेरे रसोइया को चोट पहुंचाई है और ढाबे का सामान तोड़कर, गाली-गलौज करके, धमकी देकर और डर पैदा करने के लिए हवा में फायरिंग करके उसे नुकसान पहुंचाया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।