Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
The central government has insulted the Father of the Nation, Mahatma Gandhi, by renaming the MNREGA scheme: Aujla
{"_id":"6952071033e340144d0b7ba1","slug":"video-the-central-government-has-insulted-the-father-of-the-nation-mahatma-gandhi-by-renaming-the-mnrega-scheme-aujla-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"केन्द्र सरकार ने मगनरेगा योजना का नाम बदलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का किया अपमान : औजला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
केन्द्र सरकार ने मगनरेगा योजना का नाम बदलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का किया अपमान : औजला
कांग्रेस पार्टी की ओर से रविवार को जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटा. आईएएस) की अगुवाई में उनके आवास पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अमृतसर से कांग्रेस पार्टी के सांसद सरदार गुरजीत सिंह औजला विशेष तौर पर पहुंचे। उनके साथ सुल्तानपुर लोधी के पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा भी थे। सरदार औजला ने पार्टी का झंडा फहराने की रस्म अदा की। उन्होंने समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं को 141वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। विधायक धालीवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना 140 वर्ष पहले 28 दिसंबर 1885 को हुई थी। यह गर्व की बात है कि भारत की आजादी के लिए कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू जैसे विश्व स्तरीय नेताओं की अगुवाई में संघर्ष किया, जेलें काटीं और अंतत: आजादी के लक्ष्य को हासिल भी किया। इसी दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र ने मनरेगा योजनाओं से महात्मा गांधी का नाम हटाकर न केवल राष्ट्रपिता का अपमान किया है, बल्कि गोडसेवादी विचारधारा का समर्थक होने का प्रमाण भी दिया है। एक सवाल के जवाब में सांसद सरदार औजला, विधायक धालीवाल और नवतेज सिंह चीमा ने एक स्वर में कहा कि योजना का नाम वीबी-जी राम जी रखने से कांग्रेस पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन सवाल यह है कि जिस योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम जुड़ा हुआ है, उसका नाम बदलने की आवश्यकता क्या थी? और यदि भगवान राम के नाम पर ही योजना का नाम रखना था तो 40 प्रतिशत हिस्सा राज्यों पर डालने की बजाय 100 प्रतिशत भुगतान भगवान रामचंद्र जी के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा किया जाए। यदि मोदी सरकार ऐसा करती है तो कांग्रेस पार्टी योजना के नाम बदलने का स्वागत करेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।