{"_id":"6953769b2831f9796c0e74e7","slug":"mohali-wife-of-former-additional-advocate-general-of-highcourt-murdered-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali: पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल की पत्नी का कत्ल, कुर्सी से बंधा मिला नाैकर; गहने-कैश लूटकर भागे आरोपी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Mohali: पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल की पत्नी का कत्ल, कुर्सी से बंधा मिला नाैकर; गहने-कैश लूटकर भागे आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस के अनुसार, लूट के इरादे से हत्या की गई है। लुटेरे नौकर को बांधकर गहने कैश लूटकर फरार हो गए हैं। कृष्ण कुमार गोयल इस समय मस्कट अपनी बेटी के पास गए हुए हैं।
मोहाली में महिला की हत्या
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मोहाली में पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट कृष्ण कुमार गोयल की अशोक गोयल पत्नी की हत्या हो गई है।
फेज-5 में सुबह उनके घर काम करने वाली महिला ने शव को देखा। गोयल के घर में काम करने वाले नाैकर को कुर्सी से बांधा गया था। महिला का गला घोंटा गया है। पुलिस के अनुसार, लूट के इरादे से हत्या की गई है। लुटेरे नौकर को बांधकर गहने कैश लूटकर फरार हो गए हैं। कृष्ण कुमार गोयल इस समय मस्कट अपनी बेटी के पास गए हुए हैं। पुलिस ने नौकर की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
नौकर का नाम नीरज बताया जा रहा है। उसकी उम्र 25 साल है और वह 9 साल से गोयल परिवार के यहां काम कर रहा था। पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है कि लुटेरों ने महिला की हत्या की और नौकर को छोड़ गए जबकि नौकर से उन्हें खतरा ज्यादा था।
Trending Videos
फेज-5 में सुबह उनके घर काम करने वाली महिला ने शव को देखा। गोयल के घर में काम करने वाले नाैकर को कुर्सी से बांधा गया था। महिला का गला घोंटा गया है। पुलिस के अनुसार, लूट के इरादे से हत्या की गई है। लुटेरे नौकर को बांधकर गहने कैश लूटकर फरार हो गए हैं। कृष्ण कुमार गोयल इस समय मस्कट अपनी बेटी के पास गए हुए हैं। पुलिस ने नौकर की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौकर का नाम नीरज बताया जा रहा है। उसकी उम्र 25 साल है और वह 9 साल से गोयल परिवार के यहां काम कर रहा था। पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है कि लुटेरों ने महिला की हत्या की और नौकर को छोड़ गए जबकि नौकर से उन्हें खतरा ज्यादा था।