{"_id":"69537dc9157f791c24038b06","slug":"jalandhar-finance-company-employee-robbed-of-two-lakh-rupees-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: फाइनेंस कंपनी कर्मी से दो लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने कार रोककर बरसाए पत्थर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: फाइनेंस कंपनी कर्मी से दो लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने कार रोककर बरसाए पत्थर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार
घायल युवक की पहचान नूरमहल निवासी अंकुश के रूप में हुई है, जिसे फिल्लौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तोड़ी गई कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के फिल्लौर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े सड़क को ही लूट का मैदान बना दिया गया। नूरमहल रोड स्थित रेलवे फाटक के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की कार को जबरन रुकवाया, शीशे तोड़े और दो लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।
घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने पहले कार को चारों ओर से घेरा, फिर पत्थरों से शीशे तोड़े और चालक पर हमला कर नकदी से भरा बैग छीन लिया। घायल युवक की पहचान नूरमहल निवासी अंकुश के रूप में हुई है, जिसे फिल्लौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने पहले कार को चारों ओर से घेरा, फिर पत्थरों से शीशे तोड़े और चालक पर हमला कर नकदी से भरा बैग छीन लिया। घायल युवक की पहचान नूरमहल निवासी अंकुश के रूप में हुई है, जिसे फिल्लौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन