सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   bihar news madhepura theft at retired cwc officer house jewellery cash us dollars stolen bihar police

Bihar Crime: CWC के रिटायर ऑफिसर के घर में भीषण चोरी; ज्वेलरी, नगद और अमेरिकी डॉलर ले गए चोर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधेपुरा Published by: कोसी ब्यूरो Updated Tue, 30 Dec 2025 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News: 10 साल के बाद बेटी अमेरिका से भारत लौटी है। बेटी से मिलने परिवार दिल्ली गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने उनके बंद घर को निशाना बनाया और 20 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली।

bihar news madhepura theft at retired cwc officer house jewellery cash us dollars stolen bihar police
CWC अधिकारी के घर में चोरी के बाद बिखरा सामान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में सोमवार रात चोरों ने सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (CWC) के रिटायर अधिकारी के बंद पड़े घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर से 20 लाख रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित गृहस्वामी श्यामकिशोर कुमार अपनी बेटी से मिलने पूरे परिवार के साथ दिल्ली गए हुए हैं। उनके भतीजे बीएनएमयू के कनीय अभियंता रितेश प्रकाश ने बताया कि श्यामकिशोर कुमार की बड़ी बेटी अमेरिका में रहती हैं, जो करीब 10 साल के बाद दिल्ली आई है।

Trending Videos


बेटी से मिलने 10 दिन पहले दिल्ली गया था परिवार
बेटी से मिलने के लिए ही 10 दिन पहले श्यामकिशोर यादव परिवार के साथ दिल्ली गए हैं। इसी दौरान चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बना लिया।मंगलवार की सुबह जब रितेश बाहर जा रहे थे तो देखा कि घर की ग्रिल का ताला कटा हुआ है। आशंका होने पर जब अंदर प्रवेश किया गया तो पाया गया कि गोदरेज और अलमीरा के ताले टूटे हुए हैं और घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं: डिप्टी सीएम सिन्हा के ऑन द स्पॉट फैसले के समर्थन में उतरी मुजफ्फरपुर की जनता, कार्रवाई को सही कदम

4.50 लाख रुपए नगद की चोरी
परिजनों के अनुसार चोर घर से करीब 15 से 16 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, 4.50 लाख रुपये नगद और 1700 अमेरिकी डॉलर चोरी कर ले गए हैं। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी घर के बगल में स्थित एक बंद मकान में चोरी की घटना हुई थी, लेकिन उस मामले में अब तक चोरी गए सामान की बरामदगी नहीं हो सकी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से प्रोफेसर कॉलोनी के लोग सहमे हुए हैं। लोग रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed