सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   barh ntpc freight train accident pointman dies mgr rail line

Bihar News: मालगाड़ी के पहिये तले कुचला पॉइंटमैन, एनटीपीसी में दर्दनाक हादसे से मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाढ़ Published by: पटना ब्यूरो Updated Tue, 30 Dec 2025 07:21 AM IST
सार

बाढ़ के एनटीपीसी परिसर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में पॉइंटमैन की जान चली गई। एमजीआर के पास मालगाड़ी को साइड करवाने के दौरान ट्रेन का पहिया उस पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

विज्ञापन
barh ntpc freight train accident pointman dies mgr rail line
मौके पर मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बाढ़ के एनटीपीसी परिसर में एमजीआर के पास सोमवार की रात एक बेहद हृदयविदारक हादसा हो गया। यहां एक मालगाड़ी के पहिये से दबकर एक पॉइंटमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, घायल पॉइंटमैन को आनन-फानन में इलाज के लिए एनटीपीसी प्लांट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
Trending Videos


घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ, स्थानीय पुलिस, एनटीपीसी के अधिकारी और भारी संख्या में ग्रामीण व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल व्यक्ति पहले रेलवे से रिटायर्ड हो चुका था और इसके बाद एनटीपीसी में पॉइंटमैन के तौर पर काम कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में हिंसक झड़प, युवक की आंख फोड़ी; चार लोग हुए घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह मालगाड़ी को साइड करवा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे वह बुरी तरह दब गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तुरंत उसे एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया था।


इस मामले में एनटीपीसी के पीआरओ विकास धर द्विवेदी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि एनटीपीसी प्लांट में एक दुर्घटना हुई है। वहीं देर रात एनटीपीसी थानाध्यक्ष कुमार प्रजापति ने पुष्टि करते हुए कहा कि घायल व्यक्ति की मौत इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में हो गई। घटना के बाद इलाके में काफी आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोग हादसे को लेकर नाराज नजर आए, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed