{"_id":"69535f82a45cfd83ac04ae90","slug":"following-the-theft-at-thave-temple-the-mla-launched-a-scathing-attack-on-the-police-over-the-encounter-patna-news-c-1-1-noi1443-3788417-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: 'अपराधियों को सिर में गोली मारनी चाहिए थी', थावे मंदिर चोरी के बाद हुए एनकाउंटर बोले विधायक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: 'अपराधियों को सिर में गोली मारनी चाहिए थी', थावे मंदिर चोरी के बाद हुए एनकाउंटर बोले विधायक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार
भोजपुर जिले के थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड में पुलिस की कार्रवाई को लेकर शाहपुर विधायक राकेश विशेश्वर ओझा ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपराधियों को केवल पैर में गोली मारी, जबकि उन्हें सिर में गोली मारनी चाहिए थी।
शाहपुर विधायक राकेश विशेश्वर ओझा का बड़ा बयान
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुर जिले में थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी के बाद पुलिस की कार्रवाई पर राजनीतिक हलचल मची है। इस मामले को लेकर शाहपुर के विधायक राकेश विशेश्वर ओझा ने बड़ा और विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपराधियों को केवल पैर में गोली मारी, जबकि उन्हें सिर में गोली मारनी चाहिए थी। उनके इस बयान के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई।
विधायक राकेश विशेश्वर ओझा ने कहा कि थावे जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल में चोरी आस्था पर हमला है। ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस की पैर में गोली मारने की कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि अपराधियों पर कोई सहानुभूति नहीं रखी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मुसलमान आरोपी को मंदिर में प्रवेश किसने दिया, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
विधायक ने कहा कि रानीसागर धीरे-धीरे अपराधियों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। उन्होंने डीएम से पूरे इलाके की जांच कर एक-एक घर की तलाशी लेने और जो लोग अपराधियों को छुपाने में मदद कर रहे हैं, उनके प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की मांग की।
पढे़ं: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में हिंसक झड़प, युवक की आंख फोड़ी; चार लोग हुए घायल
Trending Videos
विधायक राकेश विशेश्वर ओझा ने कहा कि थावे जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल में चोरी आस्था पर हमला है। ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस की पैर में गोली मारने की कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि अपराधियों पर कोई सहानुभूति नहीं रखी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मुसलमान आरोपी को मंदिर में प्रवेश किसने दिया, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक ने कहा कि रानीसागर धीरे-धीरे अपराधियों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। उन्होंने डीएम से पूरे इलाके की जांच कर एक-एक घर की तलाशी लेने और जो लोग अपराधियों को छुपाने में मदद कर रहे हैं, उनके प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की मांग की।
पढे़ं: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में हिंसक झड़प, युवक की आंख फोड़ी; चार लोग हुए घायल
बिहार के चर्चित थावे दुर्गा मंदिर लूट कांड में भोजपुर जिले के रानीसागर निवासी इंजमामुल आरोपी था। वह अपनी पत्नी के साथ पिछले कई वर्षों से रानीसागर में रह रहा था। पुलिस ने उसे गोपालगंज में गिरफ्तार किया और पैर में गोली मारी। इस घटना के बाद विधायक के विवादित बयान ने नए राजनीतिक और प्रशासनिक सवाल खड़े कर दिए हैं।