सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   motihari police search missing pet cat rajash kumar nagar thana

Bihar News: मामला न चोरी का, न झगड़े का… मोतिहारी पुलिस अब खोज रही है एक बिल्ली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 30 Dec 2025 10:37 AM IST
विज्ञापन
सार

मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां मिसकॉट मोहल्ले के रहने वाले राजेश कुमार ने अपनी पालतू बिल्ली के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई।

motihari police search missing pet cat rajash kumar nagar thana
मोतिहारी पुलिस अब खोज रही है एक बिल्ली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोतिहारी में पुलिस को एक ऐसी शिकायत मिली, जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। आमतौर पर थानों में चोरी, मारपीट या किसी गंभीर अपराध की शिकायत आती है, लेकिन इस बार एक व्यक्ति अपनी बिल्ली की गुमशुदगी की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। यह बिल्ली कोई साधारण जानवर नहीं थी, बल्कि उसके मालिक के लिए परिवार का एक अहम सदस्य थी।
Trending Videos


पूरा मामला मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के मिसकॉट मोहल्ले से जुड़ा है। यहां रहने वाले राजेश कुमार ने अपनी पालतू बिल्ली के लापता होने की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई है। राजेश कुमार ने बताया कि उनकी बिल्ली केवल एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा थी। वह बेहद सुंदर और आकर्षक थी और घर के सभी सदस्यों का उससे गहरा लगाव हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


राजेश कुमार के अनुसार, 24 दिसंबर को उनकी बिल्ली अचानक घर से गायब हो गई। इसके बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बिल्ली के लापता होने से घर का माहौल पूरी तरह उदास हो गया है। राजेश ने जब नगर थाने में आवेदन दिया, तो उसे पढ़कर थानेदार भी कुछ पल के लिए हैरान रह गए।
नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने शिकायत को नजरअंदाज नहीं किया, बल्कि पीड़ित के साथ हमदर्दी दिखाई। मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने सभी गश्ती दलों को बिल्ली की फोटो उपलब्ध करा दी। अब पुलिस अपने इलाके में अपराधियों के साथ-साथ उस बिल्ली की तलाश भी कर रही है।

पढे़ं: डूंगरपुर में दो सांसद चलती बैठक में भिड़े, तू-तड़ाक की आ गई नौबत; माहौल गर्माया

नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि पुलिस का काम केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं है, बल्कि आम लोगों की भावनाओं को समझना भी है। मोतिहारी पुलिस द्वारा बिल्ली ढूंढने की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। चौक-चौराहों पर लोग इस अनोखे मामले की खूब चर्चा कर रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर मोतिहारी पुलिस उस बिल्ली को ढूंढ पाती है या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed