{"_id":"695382c188f4ef9e02099d08","slug":"muzaffarpur-newly-married-woman-khushbu-kumari-suspicious-death-dowry-murder-case-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बेड पर मिली नवविवाहिता की लाश, दहेज प्रताड़ना में हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बेड पर मिली नवविवाहिता की लाश, दहेज प्रताड़ना में हत्या का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता खुशबू कुमारी की उसके ही कमरे में बेड पर संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
जांच करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की उसके ही बेड पर संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान 28 वर्षीय खुशबू कुमारी, पत्नी सुधांशु कुमार उर्फ विक्की के रूप में हुई है। खुशबू की मौत की खबर मिलते ही मायके में कोहराम मच गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद ब्रह्मपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि डीजीपी से मिलकर निकले लोग भी शाम तक मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, खुशबू कुमारी पटना जिले के रहने वाले व्यवसायी वर्धमान सिंह की बहन थी। उसकी शादी इसी साल 1 जुलाई 2025 को मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा निवासी संजीव सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ विक्की से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बड़े धूमधाम से हुई थी। मायके वालों का कहना है कि शादी में उनकी ओर से उम्मीद से ज्यादा खर्च किया गया था।
पढे़ं: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में हिंसक झड़प, युवक की आंख फोड़ी; चार लोग हुए घायल
इस मामले में ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी विजय लक्ष्मी ने बताया कि शव बेड पर पड़ा मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल पर एफएसएल टीम से जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलने के बाद ब्रह्मपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि डीजीपी से मिलकर निकले लोग भी शाम तक मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार, खुशबू कुमारी पटना जिले के रहने वाले व्यवसायी वर्धमान सिंह की बहन थी। उसकी शादी इसी साल 1 जुलाई 2025 को मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा निवासी संजीव सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ विक्की से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बड़े धूमधाम से हुई थी। मायके वालों का कहना है कि शादी में उनकी ओर से उम्मीद से ज्यादा खर्च किया गया था।
पढे़ं: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में हिंसक झड़प, युवक की आंख फोड़ी; चार लोग हुए घायल
मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही खुशबू को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। आज उसका शव उसी के कमरे में संदिग्ध हालात में मिला। परिजनों का कहना है कि दहेज के कारण सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की गई है और अब इसे आत्महत्या या उसकी गलती बताने की कोशिश की जा रही है।
इस मामले में ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी विजय लक्ष्मी ने बताया कि शव बेड पर पड़ा मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल पर एफएसएल टीम से जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।