Bihar: वैशाली में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, छत ढलाई करते समय हुआ दर्दनाक हादसा
Bihar News: वैशाली के सोनपुर गोला में छत ढलाई के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय मजदूर मिलन राय गंभीर रूप से झुलस गए। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
विस्तार
वैशाली के सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर गोला के पास सोमवार दोपहर छत ढलाई के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में मजदूर और ठेकेदार उसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी 40 वर्षीय मिलन राय, स्वर्गीय आनंदी राय के पुत्र, के रूप में हुई है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी। नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की और शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पढे़ं: पूर्णिया में भाई से झगड़े के बाद 18 वर्षीय लड़की ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत नाजुक; हायर सेंटर रेफर
मृतक के भांजे रंजीत राय ने बताया कि मिलन राय विक्रम कुमार के निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। सोमवार सुबह वह सोनपुर गोला के पास छत ढलाई के काम में लगे थे, तभी उन्हें करंट लग गया। हम लोगों को खबर मिली कि मामा करंट से घायल हुए हैं। जब हम सदर अस्पताल पहुंचे, तो वह पहले ही मृत थे।
रंजीत राय ने कहा कि मामा के तीन बेटियां और दो बेटे हैं। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले मामा के निधन से परिवार की स्थिति बेहद खराब हो गई है। पुलिस ने बताया कि करंट लगने से एक मजदूर की मौत हुई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।