Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में हिंसक झड़प, युवक की आंख फोड़ी; चार लोग हुए घायल
Bihar: मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में मारपीट हुई। घटना में चार लोग घायल हुए, एक युवक की आंख गंभीर रूप से जख्मी हुई।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस हिंसक झड़प में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक युवक की आंख पर गंभीर चोट आई है। बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य लोग भी मारपीट में घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़ित रामगुलाम सहनी ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उनका पुराना विवाद चल रहा है। इसी दौरान उनकी बेटी दुकान से चीनी खरीदकर लौट रही थी, तभी आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उनका 20 वर्षीय बेटा रंजीत बीच-बचाव करने पहुंचा, तो आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और लोहे के हथियार से उसकी आंख पर वार कर दिया, जिससे आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। आरोप है कि उनकी पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट की गई।
पढ़ें; 'लालू यादव की जगह बंगला नहीं बेउर जेल होनी चाहिए', भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का हमला
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही फूल, संजीत और मंजीत ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।इस संबंध में कटरा थाना प्रभारी ने बताया कि दो पट्टीदारों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था, इसी को लेकर दोबारा मारपीट की घटना हुई है। एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हुए हैं, जिनमें एक युवक की आंख पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने सनहा दर्ज कर लिया है और पीड़ित का फर्द बयान लिया जा रहा है। आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।