{"_id":"69529581c3847f6a2d0250a7","slug":"bettiah-bihar-news-house-fire-80-year-old-woman-burnt-to-death-police-investigation-today-news-in-hindi-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1234-3786749-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मकान में लगी भीषण आग में महिला की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मकान में लगी भीषण आग में महिला की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Mon, 29 Dec 2025 08:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Bettiah News: पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया शहर के जनता सिनेमा चौक पर सोमवार की देर शाम मातम में बदल गया, जब एक पल में खुशियों से भरा घर आग की लपटों में घिर गया। जितेन्द्र प्रसाद के दोमंजिला मकान में अचानक लग गई।
दूदू कर जलते दोमंजिला मकान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेतिया शहर के जनता सिनेमा चौक पर सोमवार की देर शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक दोमंजिला मकान में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में घर के भीतर फंसी एक बुजुर्ग महिला की झुलसने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल है। जनता सिनेमा चौक स्थित जितेन्द्र प्रसाद के दोमंजिला मकान में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे घर के अंदर मौजूद लोग जान बचाकर बाहर निकलने लगे। इसी दौरान घर की सबसे बुजुर्ग सदस्य, 80 वर्षीय गुलायची देवी, आग की चपेट में आ गईं और बाहर नहीं निकल सकीं।
Trending Videos
दमकल ने निकाला बाहर
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घर में फंसी बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल GMCH ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुलायची देवी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। जिस घर में कुछ देर पहले तक सामान्य दिनचर्या चल रही थी, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर शोक का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
BPSC TRE 4: खरमास बाद TRE 4 की वैकेंसी के लिए अधियाचना भेजेगा शिक्षा विभाग; मंत्री सुनील कुमार कर दी घोषणा
आग लगने के कारणों की जांच
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।