{"_id":"69535e344039d5834e0705a2","slug":"bihar-news-vaishali-police-demolished-illegal-liquor-distilleries-hindi-news-bihar-news-vaishali-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3788415-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: वैशाली पुलिस ने गंगा में बहाई अवैध शराब, शराबबंदी अभियान में भट्ठियां ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: वैशाली पुलिस ने गंगा में बहाई अवैध शराब, शराबबंदी अभियान में भट्ठियां ध्वस्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Tue, 30 Dec 2025 06:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Vaishali News: चांदपुरा थाना पुलिस पर गंगा नदी को दूषित करने का आरोप लगा है। नए साल के मद्देनजर शराबबंदी कानून लागू करने के अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है।
देशी शराब को गंगा नदी में पुलिस फेंकती हुई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले की चांदपुरा थाना पुलिस पर गंगा नदी को दूषित करने का आरोप लगा है। नए साल के मद्देनजर शराबबंदी कानून लागू करने के अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और अर्धनिर्मित शराब को सीधे गंगा नदी में बहा दिया।
यह घटना चांदपुरा थाना क्षेत्र के गंगा नदी किनारे दियारा इलाके में हुई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में चार देशी शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया। इसके साथ ही, लगभग 5600 लीटर कच्ची शराब भी विनष्ट की गई।
हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई के तरीके पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सामने आए एक वीडियो में पुलिसकर्मियों को अर्धनिर्मित शराब सीधे गंगा नदी में फेंकते हुए देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ी निंदा व्यक्त की है।
पढे़ं: शादी के एक महीने बाद तीसरी बहू की मौत, ससुराल वालों पर पहले दो बहुओं को मारने का आरोप; सब फरार
लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार और प्रशासन गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस की इस कार्रवाई से नदी दूषित हो रही है। इससे गंगा के जलीय जीवों और मछलियों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है।
इस घटना के बाद वैशाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय निवासियों का सुझाव है कि पुलिस को अर्धनिर्मित शराब गंगा में फेंकने के बजाय गड्ढे खोदकर उसमें डंप करना चाहिए था, जिससे नदी का जल दूषित होने से बच जाता।
Trending Videos
यह घटना चांदपुरा थाना क्षेत्र के गंगा नदी किनारे दियारा इलाके में हुई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में चार देशी शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया। इसके साथ ही, लगभग 5600 लीटर कच्ची शराब भी विनष्ट की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई के तरीके पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सामने आए एक वीडियो में पुलिसकर्मियों को अर्धनिर्मित शराब सीधे गंगा नदी में फेंकते हुए देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ी निंदा व्यक्त की है।
पढे़ं: शादी के एक महीने बाद तीसरी बहू की मौत, ससुराल वालों पर पहले दो बहुओं को मारने का आरोप; सब फरार
लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार और प्रशासन गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस की इस कार्रवाई से नदी दूषित हो रही है। इससे गंगा के जलीय जीवों और मछलियों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है।
इस घटना के बाद वैशाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय निवासियों का सुझाव है कि पुलिस को अर्धनिर्मित शराब गंगा में फेंकने के बजाय गड्ढे खोदकर उसमें डंप करना चाहिए था, जिससे नदी का जल दूषित होने से बच जाता।