Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Three robbers attacked young men returning from work in Phagwara and snatched their cash.
{"_id":"695204539c03dc44d4087fcc","slug":"video-three-robbers-attacked-young-men-returning-from-work-in-phagwara-and-snatched-their-cash-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा में काम से लौट रहे युवकों पर तीन लुटेरों ने किया हमला, नकदी छीनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फगवाड़ा में काम से लौट रहे युवकों पर तीन लुटेरों ने किया हमला, नकदी छीनी
फगवाड़ा में चोर लुटेरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। केवल चालान काटने में व्यस्त रहने वाली फगवाड़ा पुलिस का फगवाड़ा में कानून व्यवस्था बनाने का प्रयास शून्य बटा सन्नाटा है। जिसका फायदा अपराधी बेधड़क उठा रहे हैं और आम जनता लुटने को मजबूर है। इस कारण फगवाड़ा में दिन-प्रतिदिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चोर और लुटेरे बिना किसी डर के लोगों को लूट रहे हैं। ऐसी ही लूट की एक घटना रविवार देर शाम को उस समय सामने आई जब मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने काम से घर लौट रहे चार युवकों पर हमला कर उनमें से दो युवकों को घायल कर दिया और उनसे 7,000 रुपये नकद छीन कर फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती राकेश कुमार और लड्डू कुमार ने बताया कि वे खुरमपुर गांव में स्थित एक टाइल फैक्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार शाम वे काम खत्म कर चंडीगढ़ बाइपास पर अपने क्वार्टरों की ओर लौट रहे थे। जब वे भुल्लाराई के पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तभी तेजधार हथियारों से लैस मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने राकेश कुमार से 5,000 रुपये और लड्डू से 2,000 रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों पीड़ितों ने मांग की है कि लुटेरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, उन्हें हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरबर गुलाम सबा ने कहा कि फगवाड़ा में क्राइम रेशो बहुत ज्यादा बढ़ रही है। उन्होंने मांग की है कि क्राइम पर रोक लगाई जाए वर्ना आम लोगों का जीना मुस्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधी यदि 2-4 हजार रुपए के लिए मारपीट कर सकते हैं तो किसी के पास ज्यादा रकम हो तो बंदे को भी मार सकते हैं। इसलिए ऐसी वारदातों की रोकथाम के लिए उपाय किए जाएं तथा ऐसी वारदातें करने वालों को काबू किया जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।