{"_id":"67418b5ab54a2da6300563d9","slug":"aap-candidate-gurdeep-singh-randhawa-won-in-dera-baba-nanak-by-election-congress-mp-wife-defeat-2024-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dera Baba Nanak:किसान गुरदीप रंधावा बने विधायक, कांटे की टक्कर में कांग्रेस MP की पत्नी को हराया, हिसाब चुकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dera Baba Nanak:किसान गुरदीप रंधावा बने विधायक, कांटे की टक्कर में कांग्रेस MP की पत्नी को हराया, हिसाब चुकाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sat, 23 Nov 2024 06:29 PM IST
सार
डेरा बाबा नानक उपचुनाव में भी आप की जीत हुई है। यहां आप उम्मीदवार पेशे से किसान गुरदीप रंधावा ने कांटे की टक्कर में कांग्रेस सांसद की पत्नी को हराया है। इस जीत के साथ गुरदीप रंधावा ने 2022 विधानसभा चुनाव का कांग्रेस के साथ हिसाब चुकता किया है।
विज्ञापन
डेरा बाबा नानक के नए विधायक गुरदीप सिंह रंधावा।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के डेरा बाबा नानक हलके में भी आम आदमी पार्टी (आप) को जीत मिली है। आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा को लगभग 60 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर को हार का मुंह देखना पड़ा है। कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर को 53322 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी रविकरण काहलों को कुल 6449 मत मिले हैं। हालांकि इस सीट पर मुकाबला कांटे का रहा। क्योंकि मतगणना की शुरुआत में कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर आप के गुरदीप सिंह रंधावा से आगे चल रही थी। आखिरी राउंड की मतगणना में गुरदीप रंधावा ने बढ़त बनाई और जीत हासिल की है।
डेरा बाबा नानक के नए विधायक 53 वर्षीय गुरदीप सिंह रंधावा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। विधानसभा गुरदीप सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक के गांव शाहपुर जाजन के रहने वाले हैं। उनका मुख्य व्यवसाय खेतीबाड़ी है। 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में गुरदीप सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर ही चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 31742 वोट मिले थे और कांग्रेस के उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा से हार गए थे। कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 52555 वोट प्राप्त किए थे और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से रवि करण सिंह काहलों ने 52,089 वोट प्राप्त किए थे। इस चुनाव में गुरदीप सिंह रंधावा तीसरे नंबर पर रहे थे, लेकिन इस उपचुनाव में गुरदीप सिंह रंधावा ने पिछले चुनाव का हिसाब चुकता किया है।
आप ने दोबारा जताया था भरोसा
आप ने इस सीट से गुरदीप रंधावा को दोबारा टिकट दी थी। इस बार गुरदीप रंधावा पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे और जीत दर्ज की है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में गुरदीप रंधावा को 22.2 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस बार सीएम भगवंत मान ने खुद उनके चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला था। भाजपा ने डेरा बाबा नानक सीट से अकाली नेता निर्मल सिंह काहलों के बेटे रविकरण काहलों को चुनाव मैदान में उतारा था।
शुरुआत में पीछे चल रहे थे रंधावा
डेरा बाबा नानक उपचुनाव में मतगणना के दौरान कांग्रेस और आप उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। कांग्रेस प्रत्याशी जतिंदर कौर शुरू में आगे चल रही थीं। मतगणना के सातवें राउंड तक जतिंदर कौर करीब दो हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए थी। सातवें राउंड की काउंटिंग तक जतिंदर कौर को 24705 वोट मिले थे। वहीं, आप के गुरदीप सिंह रंधावा को 22827 मिले थे। वहीं भाजपा के रविकरण काहलों को 2736 वोट मिले थे। लेकिन जैसे जैसे मतणना प्रक्रिया आगे बढ़ी वैसे ही गुरदीप सिंह रंधावा भी बढ़त बनाते गए और अंत में जीत सुनिश्चित की।
Trending Videos
डेरा बाबा नानक के नए विधायक 53 वर्षीय गुरदीप सिंह रंधावा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। विधानसभा गुरदीप सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक के गांव शाहपुर जाजन के रहने वाले हैं। उनका मुख्य व्यवसाय खेतीबाड़ी है। 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में गुरदीप सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर ही चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 31742 वोट मिले थे और कांग्रेस के उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा से हार गए थे। कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 52555 वोट प्राप्त किए थे और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से रवि करण सिंह काहलों ने 52,089 वोट प्राप्त किए थे। इस चुनाव में गुरदीप सिंह रंधावा तीसरे नंबर पर रहे थे, लेकिन इस उपचुनाव में गुरदीप सिंह रंधावा ने पिछले चुनाव का हिसाब चुकता किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आप ने दोबारा जताया था भरोसा
आप ने इस सीट से गुरदीप रंधावा को दोबारा टिकट दी थी। इस बार गुरदीप रंधावा पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे और जीत दर्ज की है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में गुरदीप रंधावा को 22.2 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस बार सीएम भगवंत मान ने खुद उनके चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला था। भाजपा ने डेरा बाबा नानक सीट से अकाली नेता निर्मल सिंह काहलों के बेटे रविकरण काहलों को चुनाव मैदान में उतारा था।
शुरुआत में पीछे चल रहे थे रंधावा
डेरा बाबा नानक उपचुनाव में मतगणना के दौरान कांग्रेस और आप उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। कांग्रेस प्रत्याशी जतिंदर कौर शुरू में आगे चल रही थीं। मतगणना के सातवें राउंड तक जतिंदर कौर करीब दो हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए थी। सातवें राउंड की काउंटिंग तक जतिंदर कौर को 24705 वोट मिले थे। वहीं, आप के गुरदीप सिंह रंधावा को 22827 मिले थे। वहीं भाजपा के रविकरण काहलों को 2736 वोट मिले थे। लेकिन जैसे जैसे मतणना प्रक्रिया आगे बढ़ी वैसे ही गुरदीप सिंह रंधावा भी बढ़त बनाते गए और अंत में जीत सुनिश्चित की।