सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   storehouse clerk at Sidhwa Bet police station in Ludhiana Rural arrested for squandered crores

मालखाने के पैसों पर मुंशी की ऐश: खेल डाला डेढ़ करोड़ का सट्टा, ऐसे खुला राज; अब अपने ही थाने में बंद

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 13 Nov 2025 01:00 PM IST
सार

जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस के एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता की अगुवाई में बनी एसआईटी ने गुरदास सिंह को सीआईए स्टाफ में दिनभर बैठाकर पूछताछ की। गुरदास ने गुनाह कबूल कर लिया है। गुरदास के घर और अन्य ठिकानों पर रेड की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

विज्ञापन
storehouse clerk at Sidhwa Bet police station in Ludhiana Rural arrested for squandered crores
सिधवां बेट थाना - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला लुधियाना ग्रामीण के थाना सिधवा बेट का मालखाना मुंशी गुरदास सिंह अपने ही थाने में जमा सरकारी रकम और ड्रग मनी पर महीनों ऐश करता रहा। मालखाने में रखी करोड़ों रुपये की रकम मुंशी गुरदास सिंह ने जुए के अड्डों और सट्टे पर उड़ा दी। 

Trending Videos


मालखाने की नियमित चेकिंग से खुलासा हुआ कि सवा करोड़ रुपये से ज्यादा की नगदी, सोने के गहने और अन्य कीमती सामान मालखाने से गायब हैं। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हीरा सिंह को इसकी भनक तक नहीं लगी। गबन किए गए सवा करोड़ से अधिक रुपये में सबसे बड़ी रकम एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 2024 के 270 चूरा पोस्त बोरियों वाले केस से जुड़ी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


चेकिंग के दौरान सामने आया कि गबन की रकम किसी एक केस से नहीं, बल्कि कई मामलों की रिकवरी थी। वर्ष 2024 में थाना सिधवां बेट के इलाके में सीआईए स्टाफ की पुलिस ने एक कंटेनर से 270 बोरियां चूरा पोस्त बरामद की थीं। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें हरजिंदर सिंह उर्फ रिड्ढी, निवासी गांव भैणी अरैया, जालंधर हाल निवासी निवासी मुल्लापुर, अवतार सिंह, निवासी गांव ढूंढीके जिला मोगा और एक अन्य आरोपी शामिल था।

इस केस में पुलिस ने करीब 1.25 करोड़ रुपये नगदी, दो रिवॉल्वर और पुलिस की पांच वर्दियां बरामद की थीं, जिन्हें थाना सिधवां बेट के मालखाने में जमा करवाया गया था। अब जांच में खुलासा हुआ है कि इस रकम के इलावा और कई केसों की रकम मुंशी गुरदास सिंह ने गायब कर दी।

पूछताछ में कबूला गुनाह, घरों पर रेड की तैयारी

जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस के एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता की अगुवाई में बनी एसआईटी ने गुरदास सिंह को सीआईए स्टाफ में दिनभर बैठाकर पूछताछ की। गुरदास ने गुनाह कबूल कर लिया है। गुरदास के घर और अन्य ठिकानों पर रेड की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

पुलिस की कोशिश है कि गुरदास सिंह से कुछ रकम बरामद हो जाए ताकि केस में उसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। एसएसपी के डॉ. अंकुर गुप्ता के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी की अगुवाई एसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। यह कमेटी थाने के सभी केस रिकॉर्ड, जब्त सामान, नकदी और अमानतों की जांच करेगी।

पुलिस विभाग के भीतर यह सवाल उठ रहा है कि थाना सिधवां बेट के प्रभारी इंस्पेक्टर हीरा सिंह ने इतने लंबे समय तक मालखाने की जांच क्यों नहीं की। हालांकि हर 15 दिन बाद या एक महीने में थाना मुखी को जांच करके बकायदा रजिस्टर में लिखना होता है कि उसने जांच की और मालखाने का सारा समान ठीक ठाक पाया गया। इस पर थाना प्रभारी के बाकायदा हस्ताक्षर होते हैं। 

जुए में उड़ाई सरकारी अमानत

मुंशी गुरदास सिंह ने मालखाने से निकाली गई रकम को जुए और सट्टे में लगा दिया। भारी भरकम रकम हारने के बाद वह घबरा गया और इसे पूरा करने के लिए मालखाने से रुपये निकालते चला गया और ये आंकड़ा सवा करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया। बताया जाता है कि जब हार की रकम बढ़ती गई, तो उसने कई केसों की रिकवरी रकमें मिलाकर मालखाने का पूरा हिसाब गड़बड़ा दिया।

मुंशी हिरासत में, विभाग में हड़कंप

पुलिस ने मुंशी गुरदास सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ गबन, भ्रष्टाचार और सरकारी अमानत में भ्रष्टाचार जैसी सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुंशी गुरदास सिंह काफी समय से मालखाने के माल पर ऐश कर रहा था और पूरे थाने को शक तक नहीं हुआ। अब जांच यह तय करेगी कि उसने कितने समय से और कितनी रकम मालखाने से उड़ाई। इस पूरे मामले के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed