{"_id":"6914f27da0b17bdccf009ed5","slug":"the-lover-married-another-woman-by-deceit-the-girlfriend-drank-a-chemical-agra-news-c-364-1-ag11010-121048-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्यार, धोखा और दुष्कर्म: पांच महीने तक एक ही बात कहकर लूटता रहा आबरू, अब जो किया...जीते जी मर गई वो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्यार, धोखा और दुष्कर्म: पांच महीने तक एक ही बात कहकर लूटता रहा आबरू, अब जो किया...जीते जी मर गई वो
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:15 PM IST
सार
आगरा की एक युवती के साथ उसके ही रिश्तेदार युवक ने प्यार का झूठा नाटक किया। शादी का झांसा देकर पांच महीने तक उसकी आबरू लूटता रहा। फिर आरोपी ने दूसरी जगह शादी कर ली।
विज्ञापन
छात्रा सांकेतिक फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना सदर क्षेत्र की युवती ने परिचित युवक पर घर आकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। थाना सदर में दर्ज कराए गए केस के मुताबिक युवक ने उससे शादी का वादा किया और 5 महीने से शारीरिक शोषण कर रहा था। बाद में दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया।
युवती का आरोप है कि उसके आरोप पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। युवक ने शादी कर ली। इससे युवती तनाव में आ गई। उसने बुधवार को केमिकल पी लिया। उसे एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पीड़ित युवती ने 25 अक्तूबर को थाना सदर में केस दर्ज कराया था। पुलिस को बताया कि 5 महीने पहले वह घर पर अकेली थी। मां और बहन ननिहाल गई हुई थीं।
तभी परिचित सलमान घर में आया। उसे अकेला देख दबोच लिया। इसके बाद दुष्कर्म किया। उसने विरोध किया तो शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। फिर फोन उठाना बंद कर दिया। इसी बीच दूसरी युवती से शादी के लिए बात करने लगा। इससे पीड़िता तनाव में आ गई और बुधवार शाम को केमिकल पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे परिजन अस्पताल ले गए, जहां से उसे एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि युवक और युवती रिश्तेदार हैं। उनमें प्रेम संबंध चल रहे थे। इसी बीच युवक ने दूसरी जगह शादी कर ली। इससे युवती ने तनाव में आकर केमिकल पी लिया। उसकी हालत में सुधार है। वहीं उसके बयानों का अवलोकन किया जा रहा है। मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
युवती का आरोप है कि उसके आरोप पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। युवक ने शादी कर ली। इससे युवती तनाव में आ गई। उसने बुधवार को केमिकल पी लिया। उसे एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पीड़ित युवती ने 25 अक्तूबर को थाना सदर में केस दर्ज कराया था। पुलिस को बताया कि 5 महीने पहले वह घर पर अकेली थी। मां और बहन ननिहाल गई हुई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी परिचित सलमान घर में आया। उसे अकेला देख दबोच लिया। इसके बाद दुष्कर्म किया। उसने विरोध किया तो शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। फिर फोन उठाना बंद कर दिया। इसी बीच दूसरी युवती से शादी के लिए बात करने लगा। इससे पीड़िता तनाव में आ गई और बुधवार शाम को केमिकल पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे परिजन अस्पताल ले गए, जहां से उसे एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि युवक और युवती रिश्तेदार हैं। उनमें प्रेम संबंध चल रहे थे। इसी बीच युवक ने दूसरी जगह शादी कर ली। इससे युवती ने तनाव में आकर केमिकल पी लिया। उसकी हालत में सुधार है। वहीं उसके बयानों का अवलोकन किया जा रहा है। मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।