{"_id":"6915548afcd0d8b3bc010a1c","slug":"notorious-criminal-from-etawah-arrested-for-snatching-gold-chain-from-woman-in-agra-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: जानें कौन है गुल गुलिया, महिला के गले से लूटी सोने की चैन; 9 मुकदमों में है वांछित...पुलिस ने दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जानें कौन है गुल गुलिया, महिला के गले से लूटी सोने की चैन; 9 मुकदमों में है वांछित...पुलिस ने दबोचा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:16 AM IST
सार
आगरा के थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम में महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाले बदमाश गुल गुलिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वो नौ मामलों में वांछित है।
विज्ञापन
arrested, arrest demo
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के शास्त्रीपुरम (थाना सिकंदरा) में 9 नवंबर को बेटी को स्कूल यूनिफॉर्म दिलाने जा रही स्कूटर सवार महिला की सोने की चेन इटावा के बदमाश ने अपने साथी संग लूटी थी। पुलिस ने मंगलवार रात इटावा के गुल गुलिया उर्फ मोहित उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया। आरोपी से 25 हजार रुपये, एक पेंडल और बाइक बरामद हुई है।
दहतोरा, सिकंदरा निवासी दीपक साहू की पत्नी चंदन, बेटी के साथ स्कूटी पर बाजार जा रही थीं। उन्हें बेटी के लिए स्कूल की यूनिफॉर्म खरीदनी थी। रास्ते में बाइक पर पीछे से आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बदमाशों के आने और जाने का रूट चेक किया था।
मंगलवार रात पुलिस ने चेकिंग के दाैरान गांव लखनपुर स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार आरोपी गुल गुलिया को गिरफ्तार किया। वह इटावा के थाना फ्रेंड्स काॅलोनी स्थित कोकपुरा का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि अपने साथी सुंदरपाड़ा, नाई की मंडी निवासी धर्म उर्फ धर्मा के साथ वारदात की थी।
लूटी गई चेन को एक राहगीर को 55 हजार रुपये में बेच दिया था। उसके हिस्से में 25 हजार रुपये आए थे। बाकी धर्मा ने अपने पास रख लिए थे। गुल गुलिया पर इटावा के अलग-अलग थानों में मारपीट, जानलेवा हमला, लूट सहित अन्य धारा में 9 केस दर्ज हैं। पुलिस अब धर्म उर्फ धर्मा की तलाश में लगी है।
Trending Videos
दहतोरा, सिकंदरा निवासी दीपक साहू की पत्नी चंदन, बेटी के साथ स्कूटी पर बाजार जा रही थीं। उन्हें बेटी के लिए स्कूल की यूनिफॉर्म खरीदनी थी। रास्ते में बाइक पर पीछे से आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बदमाशों के आने और जाने का रूट चेक किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार रात पुलिस ने चेकिंग के दाैरान गांव लखनपुर स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार आरोपी गुल गुलिया को गिरफ्तार किया। वह इटावा के थाना फ्रेंड्स काॅलोनी स्थित कोकपुरा का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि अपने साथी सुंदरपाड़ा, नाई की मंडी निवासी धर्म उर्फ धर्मा के साथ वारदात की थी।
लूटी गई चेन को एक राहगीर को 55 हजार रुपये में बेच दिया था। उसके हिस्से में 25 हजार रुपये आए थे। बाकी धर्मा ने अपने पास रख लिए थे। गुल गुलिया पर इटावा के अलग-अलग थानों में मारपीट, जानलेवा हमला, लूट सहित अन्य धारा में 9 केस दर्ज हैं। पुलिस अब धर्म उर्फ धर्मा की तलाश में लगी है।