{"_id":"69155070d1fccb6e540e5f8f","slug":"madhukamini-plant-a-natural-remedy-for-stress-relief-and-better-digestion-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"बगिया: मानसिक तनाव और पाचन तंत्र की समस्या को दूर करती है मधुकामिनी, चमत्कारी गुण जान रह जाएंगे हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बगिया: मानसिक तनाव और पाचन तंत्र की समस्या को दूर करती है मधुकामिनी, चमत्कारी गुण जान रह जाएंगे हैरान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:36 AM IST
सार
मधुकामिनी के फूल में गजब की खुशबू आती है। कहा जाता है कि इसके फूल की खुशबू गुलाब की खुशबू को भी फीका कर देती है। इसके साथ ही इस पौधे के गुण भी चमत्कारिक माने जाते हैं।
विज्ञापन
मधुकामिनी के फूल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मधुकामिनी एक ऐसी वनस्पति जिसे कई नामों से जाना जाता है। इसे मुरैया पैनिक्युलेटा, ऑरेंज जैस्मिन, चाइना बॉक्स, कॉस्मेटिक बार्कट्री या मॉक ऑरेंज के नाम से भी जानते हैं। मधु कामिनी का पौधा एक लोकप्रिय उद्यान झाड़ी है, जिसका केवल सजावटी महत्व ही नहीं है बल्कि इसमें तमाम आयुर्वेदिक गुण भी है।
रूटेसी परिवार की सदस्य यह वनस्पति एक झाड़ी या छोटा पेड़ है। इसकी चिकनी छाल, सुगंधित सफेद या क्रीम रंग के फूल और अंडाकार, नारंगी-लाल फल होते हैं। सेंट जोंस कॉलेज की वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. साक्षी वाकर ने बताया कि यह मानसिक तनाव कम करने, नींद सुधारने, और पाचन तंत्र को मजबूत करने में लाभदायक वृक्ष है।
सांस्कृतिक रूप से यह प्रेम और समृद्धि का प्रतीक है। घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। इसे पारंपरिक और आधुनिक औषधियों के साथ-साथ बागवानी के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है। पौधों से प्राप्त औषधियों का उपयोग मानसिक रोग, त्वचा रोग, तपेदिक, मधुमेह, पीलिया, उच्च रक्तचाप और कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।
Trending Videos
रूटेसी परिवार की सदस्य यह वनस्पति एक झाड़ी या छोटा पेड़ है। इसकी चिकनी छाल, सुगंधित सफेद या क्रीम रंग के फूल और अंडाकार, नारंगी-लाल फल होते हैं। सेंट जोंस कॉलेज की वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. साक्षी वाकर ने बताया कि यह मानसिक तनाव कम करने, नींद सुधारने, और पाचन तंत्र को मजबूत करने में लाभदायक वृक्ष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांस्कृतिक रूप से यह प्रेम और समृद्धि का प्रतीक है। घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। इसे पारंपरिक और आधुनिक औषधियों के साथ-साथ बागवानी के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है। पौधों से प्राप्त औषधियों का उपयोग मानसिक रोग, त्वचा रोग, तपेदिक, मधुमेह, पीलिया, उच्च रक्तचाप और कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।