{"_id":"691df472562a011e62097a9b","slug":"a-young-man-was-drugged-and-murdered-due-to-a-feud-amritsar-news-c-59-1-asr1001-115254-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: रंजिश में नशीला पदार्थ खिलाकर युवक की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: रंजिश में नशीला पदार्थ खिलाकर युवक की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां थाने के गांव भोलेके निवासी सहजदीप सिंह (18) की कुछ लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। सहजदीप को उसके दोस्त शुक्रवार को घर से ले गए थे। उसका शव मजीठा के क्षेत्र से बरामद हुआ।
थाना मजीठा पुलिस ने जांच के बाद भोलेके गांव निवासी तेजपाल सिंह उर्फ तेज, उसके पिता सुरजीत सिंह उर्फ बब्बू, लवप्रीत सिंह उर्फ लव, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और मजीठा निवासी शिंदा को नामजद कर लिया है। सब इंस्पेक्टर सुखनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी हरप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
भोलेके निवासी मंदीप सिंह उर्फ मनी ने मजीठा थाना पुलिस को बताया कि उनका सारा परिवार बटाला में खेती करता है। उनके भाई संदीप सिंह के बेटे सहजदीप सिंह का कुछ समय पहले गांव के ही तेजपाल सिंह और उसके पिता सुरजीत सिंह के साथ विवाद हो गया था। दोनों ने उनके भतीजे को सबक सिखाने और जान से मार देने की धमकी दी थी। बाद में आरोपियों ने उनके भतीजे के साथ दोस्ती बढ़ा ली। 14 नवंबर को हरप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह अपने उक्त साथियों के साथ उनके भतीजे को गांव से बाहर घूमाने ले गए थे। सारा दिन सहजदीप सिंह घर नहीं लौटा। उन्होंने थाना फतेहगढ़ चूड़ियां में भतीजे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मंगलवार को थाना मजीठा से उन्हें पता चला कि खेतों में सहजदीप का शव पड़ा है।
Trending Videos
अमृतसर। कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां थाने के गांव भोलेके निवासी सहजदीप सिंह (18) की कुछ लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। सहजदीप को उसके दोस्त शुक्रवार को घर से ले गए थे। उसका शव मजीठा के क्षेत्र से बरामद हुआ।
थाना मजीठा पुलिस ने जांच के बाद भोलेके गांव निवासी तेजपाल सिंह उर्फ तेज, उसके पिता सुरजीत सिंह उर्फ बब्बू, लवप्रीत सिंह उर्फ लव, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और मजीठा निवासी शिंदा को नामजद कर लिया है। सब इंस्पेक्टर सुखनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी हरप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोलेके निवासी मंदीप सिंह उर्फ मनी ने मजीठा थाना पुलिस को बताया कि उनका सारा परिवार बटाला में खेती करता है। उनके भाई संदीप सिंह के बेटे सहजदीप सिंह का कुछ समय पहले गांव के ही तेजपाल सिंह और उसके पिता सुरजीत सिंह के साथ विवाद हो गया था। दोनों ने उनके भतीजे को सबक सिखाने और जान से मार देने की धमकी दी थी। बाद में आरोपियों ने उनके भतीजे के साथ दोस्ती बढ़ा ली। 14 नवंबर को हरप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह अपने उक्त साथियों के साथ उनके भतीजे को गांव से बाहर घूमाने ले गए थे। सारा दिन सहजदीप सिंह घर नहीं लौटा। उन्होंने थाना फतेहगढ़ चूड़ियां में भतीजे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मंगलवार को थाना मजीठा से उन्हें पता चला कि खेतों में सहजदीप का शव पड़ा है।