{"_id":"691e8fce033f2b49ac0177b4","slug":"amritsar-police-encounter-notorious-criminal-linked-to-international-gang-killed-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अमृतसर में पुलिस मुठभेड़: मारा गया गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी, कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से आया था बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमृतसर में पुलिस मुठभेड़: मारा गया गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी, कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से आया था बाहर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:19 AM IST
सार
सीआईए स्टाफ और एंटी गैंगस्टर ऑपरेशनल यूनिट ने देर रात मुठभेड़ में गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी को मार गिराया। हैरी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार सप्लाई, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज थे।
विज्ञापन
अमृतसर में पुलिस एनकाउंटर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर में बुधवार देर रात करीब 11.30 बजे पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी ढेर हो गया। हैरी कुछ ही दिन पहले जमानत पर जेल से रिहा हुआ था, लेकिन रिहाई के बाद वह दोबारा अपराधी गतिविधियों में सक्रिय हो गया था। पुलिस के अनुसार, हैरी पंजाब में हथियारों की सप्लाई का अहम खिलाड़ी था और विभिन्न गैंगों को हथियार उपलब्ध कराता था।
Trending Videos
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह का कहना है कि जेल से छूटने के बाद हैरी ने फिर से टारगेट किलिंग की नई योजना बनानी शुरू कर दी थी। पुलिस को बुधवार रात को हैरी की लोकेशन की पुख्ता सूचना मिली, जिसके बाद एक विशेष टीम ने उस पर कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही हैरी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ के दौरान उसका करीबी साथी सनी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीमें उसकी तलाश में दबिशें दे रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, सनी भी हैरी के साथ हथियारों की सप्लाई और गैंगस्टर मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था।
पुलिस का कहना है कि हैरी के मारे जाने से पंजाब के सक्रिय गैंग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस उसके नेटवर्क, हथियार सप्लाई चैन और फरार साथी सनी के कनेक्शन की जांच में जुटी है।
मुठभेड़ के दौरान उसका करीबी साथी सनी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीमें उसकी तलाश में दबिशें दे रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, सनी भी हैरी के साथ हथियारों की सप्लाई और गैंगस्टर मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था।
पुलिस का कहना है कि हैरी के मारे जाने से पंजाब के सक्रिय गैंग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस उसके नेटवर्क, हथियार सप्लाई चैन और फरार साथी सनी के कनेक्शन की जांच में जुटी है।