{"_id":"6948c9a2ceff97647e07ea7c","slug":"amritsar-firing-escalates-into-school-fight-injuring-youth-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: स्कूली छात्रों के झगड़े की रंजिश में फायरिंग, एक युवक घायल; पीड़ित परिवार ने विधायक पर लगाया आरोप","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Amritsar: स्कूली छात्रों के झगड़े की रंजिश में फायरिंग, एक युवक घायल; पीड़ित परिवार ने विधायक पर लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:01 AM IST
सार
पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि इस केस में एक विधायक की ओर से दबाव बनाया जा रहा है, ताकि आरोपियों को बचाया जा सके।
विज्ञापन
अमृतसर में फायरिंग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के बीच हुआ मामूली झगड़ा अब गंभीर आपराधिक मामले का रूप ले चुका है। इसी रंजिश के चलते रविवार रात लोहारका रोड पर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक को गोली लग गई। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फायरिंग की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जिसमें हथियारों के साथ फायरिंग करते युवक साफ नजर आ रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि इस केस में एक विधायक की ओर से दबाव बनाया जा रहा है, ताकि आरोपियों को बचाया जा सके। पीड़ित पक्ष का दावा है कि उनके पास घटना की पूरी सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, इसके बावजूद निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मामले की पुख्ता और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में फिलहाल तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
Trending Videos
फायरिंग की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जिसमें हथियारों के साथ फायरिंग करते युवक साफ नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि इस केस में एक विधायक की ओर से दबाव बनाया जा रहा है, ताकि आरोपियों को बचाया जा सके। पीड़ित पक्ष का दावा है कि उनके पास घटना की पूरी सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, इसके बावजूद निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मामले की पुख्ता और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में फिलहाल तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।