Bihar News: पीडीएस दुकानदार को मारी गोली, पूर्व की रंजिश को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग; मामले की छानबीन शुरू
भोजपुर जिले के गढ़हनी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने पीडीएस दुकानदार को गोली मार दी। घायल दुकानदार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विस्तार
पूर्व के विवाद को लेकर भोजपुर जिले में एक बार फिर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। गढ़हनी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में बदमाशों ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के एक दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दुकानदार शिवपुर गांव निवासी आफताब अली है। घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, आफताब अली को बदमाशों ने बाएं पैर में गोली मारी है।
गोली लगने के बाद आफताब जमीन पर गिर गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है और फिलहाल मरीज की स्थिति स्थिर है, लेकिन उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही गढ़हनी थाना अध्यक्ष कमलजीत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी
प्रारंभिक जांच में यह मामला पूर्व से चली आ रही पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। घायल आफताब अली ने पुलिस को बताया कि उनकी भाभी आमना खातून वर्ष 2019 में पंचायत की मुखिया थीं। उसी दौरान आरोपित द्वारा उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी, जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तभी से आरोपित के साथ विवाद चल रहा था।
ये भी पढ़ें- Bihar: बिहारशरीफ बस स्टैंड की बदहाली उजागर, परिवहन मंत्री श्रवण ने किया बड़े बदलाव का एलान; क्या बदलेगी सूरत?
आफताब अली ने बताया कि घटना के दिन वह गांव के बाजार में थे, तभी बाइक सवार आरोपित दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्व के मामले को सुलझाने के दबाव को लेकर गोलीबारी की बात सामने आई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।