Bihar: बिहारशरीफ बस स्टैंड की बदहाली उजागर, परिवहन मंत्री श्रवण ने किया बड़े बदलाव का एलान; क्या बदलेगी सूरत?
नालंदा के बिहारशरीफ स्थित मुख्य सरकारी बस स्टैंड का परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने निरीक्षण किया। जर्जर हालत पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने बस स्टैंड के पुनर्निर्माण, नई सुविधाओं और नए बस मार्गों के शीघ्र संचालन का आश्वासन दिया।
विस्तार
बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार सुबह नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित मुख्य सरकारी बस स्टैंड का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड की जर्जर स्थिति को देखते हुए मंत्री ने इसके शीघ्र जीर्णोद्धार और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार का आश्वासन दिया।
स्टाफ की कमी और जर्जर बुनियादी ढांचा
डिपो इंचार्ज और जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) नालंदा की मौजूदगी में किए गए निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कार्यालय सहित पूरे परिसर का जायजा लिया। बस स्टैंड की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि यहां फिलहाल केवल 41 बसों का ही परिचालन हो रहा है और स्टाफ की भारी कमी बनी हुई है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह बस स्टैंड खंडहर की तरह नहीं रहेगा। इसका पुनर्निर्माण कराया जाएगा, नया कार्यालय भवन बनाया जाएगा और आवश्यकता के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री परिवहन योजना से मिलेगी राहत
परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि परिवहन विभाग की सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत प्रखंड से जिला स्तर तक सात–सात बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत से प्रखंड तक आवागमन के लिए भी बड़े पैमाने पर लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
नए बस मार्गों की घोषणा
परिवहन मंत्री ने दो नए बस मार्गों के संचालन की घोषणा की। पहला मार्ग पटना से दनियावां होते हुए बिहारशरीफ और राजगीर तक होगा, जबकि दूसरा मार्ग पटना से हिलसा, इस्लामपुर, राजगीर होते हुए हिसुआ से रजौली तक संचालित किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि इन मार्गों का वर्कआउट पूरा हो चुका है और जल्द ही बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
पीपीपी मोड पर होगा बसों का परिचालन
मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी मार्गों, विशेषकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पथों पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर बसों का परिचालन किया जाएगा। जहां बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) स्वयं बसें चला सकेगा, वहां निगम द्वारा ही संचालन किया जाएगा।
टेम्पो से भी सस्ता किराया
राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों की किफायती दरों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि निगम की बसों का किराया टेम्पो से भी कम है, जबकि यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: इन जिलों में शीत दिवस का आज भी अलर्ट, सारण और तिरहुत प्रमंडल में घना कोहरा; कई ट्रेनें भी लेट
दिल्ली बस सेवा पर विचार
बिहारशरीफ से दिल्ली के लिए पूर्व में संचालित बस सेवा, जो फिलहाल बंद है, उसे पुनः शुरू करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। मंत्री ने निरीक्षण के बाद भरोसा दिलाया कि बस स्टैंड की स्थिति की समीक्षा कर इसे दुरुस्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भले ही परिवहन विभाग की व्यवस्था में कुछ कमी आई हो, लेकिन सरकार इसे सुधारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
फिलहाल इन शहरों के लिए चल रही बसें
बिहारशरीफ के मुख्य सरकारी बस स्टैंड से वर्तमान में पटना, मुंगेर, जमुई, नवादा, राजगीर, शेखपुरा के अलावा बोकारो और रांची जैसे शहरों के लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की बसों का संचालन किया जा रहा है।