सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   'Bihar @2047 Vision Conclave (Season-3)' held in Bengaluru. Discussion on start-ups among investors and entrep

Bihar: बेंगलुरु में ‘विकसित बिहार @2047’ क्यों बना चर्चा का केंद्र? 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 22 Dec 2025 08:25 AM IST
सार

बेंगलुरु में आयोजित ‘बिहार @2047 विज़न कॉन्क्लेव’ में उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बिहार को निवेश और उद्यमिता का पसंदीदा केंद्र बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। कॉन्क्लेव में उद्यमिता, स्टार्ट-अप और विकसित बिहार के रोडमैप पर व्यापक चर्चा हुई।

विज्ञापन
'Bihar @2047 Vision Conclave (Season-3)' held in Bengaluru. Discussion on start-ups among investors and entrep
बेंगलुरु में 'बिहार @2047 विज़न कॉन्क्लेव (सीजन–3)' का हुआ आयोजन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार को निवेशकों, उद्यमियों और स्टार्ट-अप्स के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि उद्योग विभाग नीतिगत सुधारों, संस्थागत सहयोग और प्रशासनिक संवेदनशीलता के माध्यम से एक सशक्त और निवेशक-अनुकूल औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
Trending Videos


उद्योग मंत्री ने रविवार को बेंगलुरु में आयोजित 'बिहार @2047 विज़न कॉन्क्लेव (सीजन-3)'को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार केवल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ही नहीं, बल्कि सिक्योरिटी ऑफ डूइंग बिजनेस सुनिश्चित करने के लिए भी ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में राज्य में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल (BISF) के गठन की प्रक्रिया चल रही है। BISF का उद्देश्य राज्य भर में उद्यमियों, निवेशकों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान करना, संस्थागत संरक्षण सुनिश्चित करना तथा औद्योगिक वातावरण में विश्वास और स्थिरता को मजबूत करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने लेट्स इंस्पायर बिहार के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को लेकर कहा उनमें असाधारण मानसिक दृढ़ता, सकारात्मक ऊर्जा और अटूट प्रतिबद्धता है।



'सामूहिक प्रयास की आवश्यकता'
वहीं, लेट्स इंस्पायर बिहार के मुख्य संरक्षक विकास वैभव, आईपीएस ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के पुनर्स्थापन के लिए जाति, समुदाय और धर्म से ऊपर उठकर सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने विकसित बिहार के निर्माण में उद्यमिता, स्टार्ट-अप्स और नागरिक सहभागिता की भूमिका को रेखांकित किया। साथ ही अभियान की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2026 में हैदराबाद और नई दिल्ली में बिहार डेवलपमेंट समिट आयोजित करने की योजना है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार में सशक्त औद्योगिक और कौशल विकास पारिस्थितिकी तंत्र की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने इस कॉन्क्लेव को उद्यमियों, नीति-निर्माताओं और निवेशकों को जोड़ने वाला एक प्रभावी मंच बताया। वहीं डेहरी के विधायक राजीव रंजन सिंह (सोनू सिंह) ने उद्यमिता, स्टार्ट-अप और पलायन रोकने के बीच के संबंध को रेखांकित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर ही बिहार की समावेशी आर्थिक वृद्धि की कुंजी हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar: राज्यसभा सीट नहीं मिली तो रणनीति पर पुनर्विचार? जीतन राम मांझी ने असंतोष जताया, किया बड़ा खुलासा

उल्लेखनीय है कि लेट्स इंस्पायर बिहार के मुख्य संरक्षक विकास वैभव के प्रयास से बेंगलुरु में रविवार को द ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के तत्वावधान में बिहार @2047 विज़न कॉन्क्लेव (सीजन–3) का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश से आए 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की, जिनमें लगभग 900 उद्यमी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, आईटी प्रोफेशनल्स, विचारक और स्टार्ट-अप प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम में भारत के प्रमुख शहरों के साथ-साथ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, हांगकांग, वियतनाम, सिंगापुर सहित कई देशों से आए प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

इस मौके पर द ऑक्सफोर्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. एस.एन.वी.एल. नरसिम्हा राजू सहित प्रियंका झा, गौतम राज, नवनीत सिंह, डॉ. अशुतोष कुमार, मोहन कुमार झा, सनी राज और आशीष रंजन मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed